जापान की कंपनी शार्प ने घरेलू बाज़ार में अपना दूसरा एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। शार्प एक्स1 के अनलॉक्ड वर्ज़न की कीमत 70,524 जापानी येन (करीब 40,500 रुपये) है। और यह जापानी कैरियर वाई मोबाइल के जरिए खरीदने के लिए
उपलब्ध है।
दूसरे एंड्रॉयड वन फोन से तुलना करें तो, नया शार्प एक्स1 थोड़ा महंगा है। और इसमें मिड-रेंज वाले स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं। गूगल का कहना है कि शार्प एक्स1 एंड्रॉयड वन फोन में कंपनी की तरफ़ से 18 महीने तक एंड्रॉयड अपडेट मिलेंगे।
शार्प एक्स1 में 5.3 इंच फुल एचडी (1080x1920 पिक्सल) टीजीज़ेडओ एलसीडी डिस्प्ले है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है। एक्स1 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.1 नूगा पर चलता है। कंपनी, शार्प एक्स1 के बैटरी स्टैंडबाय को सबसे ख़ास फ़ीचर बता रही है। और कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज करने पर बैटरी चार दिन तक चलेगी। शार्प का कहना है कि फोन करीब 3 घंटे में पूरा चार्ज हो जाता है। फोन में 3900 एमएएच की बैटरी है और यह यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आता है।
फोन में आगे की तरफ़ एक फिंगरप्रिंट स्कैनर है। शार्प एक्स1 को मिंट ग्रीन, डार्क पर्पल और व्हाइट कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। कैमरे की बात करें तो इस स्मार्टफोन में एक 16.4 मेगापिक्सल रियर कैमरा है जो एलईडी फ्लैश के साथ आता है। इसके अलावा फोन में सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है।
पिछले साल, शार्प ने जापान में अपना
पहला एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन
एक्वॉस 507एसएच लॉन्च किया था। गूगल के साथ साझेदारी में बनाया गया शार्प का यह पहला स्मार्टफोन था।