घरेलू स्मार्टफोन निर्माता कार्बन ने अपना नया स्मार्टफोन के9 कवच 4जी लॉन्च कर दिया। कार्बन के9 कवच 4जी की कीमत 5,290 रुपये है। एंट्री-लेवल स्पेसिफिकेशन वाला नया Karbonn K9 Kavach 4G स्मार्टफोन ऑफलाइन रिटेल स्टोर के जरिए इस हफ्ते से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
कार्बन के9 कवच 4जी की सबसे अहम ख़ासियत है फोन में इंटीग्रेट किया गया भीम ऐप। कंपनी का कहना है कि स्मार्टफोन में इंटीग्रेटेड भीम ऐप के चलते भुगतान करना आसान होगा। में 5 इंच एचडी आईपीएस डिस्प्ले है। फोन में 1.25 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन 1 जीबी रैम है। स्टोरेज 8 जीबी है जिसे 32 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
बात करें फोटोग्राफी की तो Karbonn K9 Kavach 4G में फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा है। वहीं सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन डुअल सिम सपोर्ट करता है और 4जी वीओएलटीई सपोर्ट के साथ आता है। स्मार्टफोन के रियर पर एक फिंगरप्रिंट स्कैनर है।
कार्बन का यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलता है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 2300 एमएएच की बैटरी है। कनेक्टिविटी के लिए कार्बन के9 कवच 4जी में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई बी/जी/एन, ब्लूटूथ, जीपीए और जीपीएस जैसे फ़ीचर हैं।