दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन मेकर Samsung का Galaxy Z Flip 7 अगले कुछ महीनों में लॉन्च किया जा सकता है। यह Galaxy Z Flip 6 की जगह लेगा। इस क्लैमशेल फोल्डेबल स्मार्टफोन के साथ बुक-स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy Z Fold 7 को भी लाया जा सकता है। Galaxy Z Flip 7 के बारे में कुछ लीक से जानकारी मिली है। इसमें 50 मेगापिक्सल का रियर प्राइमरी कैमरा हो सकता है।
GalaxyClub की एक
रिपोर्ट में बताया गया है कि Galaxy Z Flip 7 में Galaxy Z Flip 6 के समान कैमरा यूनिट हो सकती है। इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा, और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया जा सकता है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 10 मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है। इस स्मार्टफोन में टेलीफोटो कैमरा होने की कम संभावना है। Galaxy Z Flip 7 में 6.85 इंच का मेन डिस्प्ले और 4 इंच की बाहरी स्क्रीन हो सकती है। Galaxy Z Flip 6 में 6.7 इंच की इनर स्क्रीन और 3.4 इंच का कवर डिस्प्ले था।
इस स्मार्टफोन में Exynos 2500 सीरीज का चिपसेट दिया जा सकता है।
सैमसंग के फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की बिक्री में कमी हुई है। इस वजह से Galaxy Z Flip 7 की मैन्युफैक्चरिंग को घटाया जा सकता है। सैमसंग की कम प्राइस वाले Galaxy Z Flip FE को भी पेश करने की योजना है। हाल ही में कंपनी ने Galaxy S25 सीरीज को लॉन्च किया था। इस सीरीज में Galaxy S25, Galaxy S25+ और Galaxy S25 Ultra शामिल हैं। भारत में इन स्मार्टफोन्स के लिए प्री-ऑर्डर शुरू हो गए हैं। Galaxy S25 सीरीज के स्मार्टफोन्स में Qualcomm का Snapdragon 8 Elite चिपसेट दिया गया है।
सेमीकंडक्टर्स बनाने वाली बड़ी कंपनियों में शामिल Qualcomm ने बताया है कि Galaxy S25 सीरीज Snapdragon Satellite टेक्नोलॉजी वाली पहले कमर्शियल डिवाइस हैं। इससे यूजर्स को सैटेलाइट कनेक्टिविटी मिलेगी। इस फीचर से यूजर्स नॉन-टेरेस्ट्रियल नेटवर्क्स (NTN) के साथ नैरोबैंड (NB) के इस्तेमाल से सैटेलाइट के जरिए मैसेज भेज सकेंगे और प्राप्त कर सकेंगे। हालांकि, इसके लिए सैमसंग को एक सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ सैटेलाइट कनेक्टिविटी को एक्टिवेट करने की जरूरत होगी। इस फीचर की उपलब्धता रीजन के आधार पर भी अलग हो सकती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े:
Smartphone,
Processor,
Camera,
Demand,
Market,
Video,
Samsung,
Battery,
Manufacturing,
Vivo,
Foldable Smartphones,
OnePlus,
Variants,
Prices