सैमसंग के Galaxy S25 में 6.2 इंच Dynamic LTPO AMOLED दिया गया था। आगामी स्मार्टफोन में 4,300 mAh की बैटरी दी जा सकती है
आगामी स्मार्टफोन में 4,300 mAh की बैटरी दी जा सकती है
दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन मेकर Samsung की Galaxy S26 Pro को लॉन्च करने की तैयारी है। यह इस स्मार्टफोन सीरीज के Plus वेरिएंट की जगह ले सकता है। इस स्मार्टफोन के बारे में कुछ लीक से जानकारी मिली है। इसमें Quad HD+ डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ हो सकता है।
टिप्सटर Digital Chat Station ने चीन के माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर एक पोस्ट में बताया है कि इस स्मार्टफोन का मॉडल नंबर - SM-S9420 है। इसमें 6.27 इंच का डिस्प्ले हो सकता है। इसमें Quad HD+ पैनल 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ मिल सकता है। सैमसंग के Galaxy S25 में 6.2 इंच Dynamic LTPO AMOLED दिया गया था। आगामी स्मार्टफोन में 4,300 mAh की बैटरी दी जा सकती है। Galaxy S26 Pro के अन्य स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानकारी नहीं मिली है।
सैमसंग की Galaxy S26 सीरीज में यह स्मार्टफोन एक नया एडिशन हो सकता है। इस स्मार्टफोन सीरीज में Samsung Galaxy S26 Edge, Galaxy S26 Pro और Galaxy S26 Ultra शामिल हो सकते हैं। अगर इस स्मार्टफोन के लॉन्च के बारे में जानकारी सही होती है तो सैमसंग के स्टैंडर्ड और Plus मॉडल्स को हटाया जा सकता है। ये वेरिएंट्स कंपनी की Galaxy S8 सीरीज से शामिल थे। इसके साथ ही आगामी स्मार्टफोन्स के फीचर्स और प्राइसिंग में भी बदलाव किया जा सकता है।
कंपनी का Galaxy A07 चुनिंदा इंटरनेशनल मार्केट्स में जल्द लॉन्च किया जा सकता है। हाल ही में इस स्मार्टफोन को एक सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया था। यह पिछले वर्ष सितंबर में पेश किए गए सैमसंग के Galaxy A06 की जगह ले सकता है। हाल ही में Sudhanshu Ambhore (@Sudhanshu1414) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में Galaxy A07 के डिजाइन को लीक किया था। यह स्मार्टफोन लाइट ब्लू, डार्क ब्लू और ग्रीन कलर्स में दिख रहा है। इसके रियर पैनल में ऊपर दाएं कोने पर वर्टिकल तरीके से लगा हुआ पिल शेप वाला कैमरा मॉड्यूल है। इसमें दो कैमरा दिए गए हैं। इसके कैमरा आइलैंड के साथ एक राउंड LED फ्लैश है। इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले नैरो साइड बेजेल्स के साथ दिख रहा है। इसके दाएं कोने पर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दिए गए हैं। इस स्मार्टफोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।