स्मार्टफोन मार्केट की बड़ी कंपनियों में शामिल Samsung अगले वर्ष Galaxy Z Fold 6 और Galaxy Z Flip 6 फोल्डेबल स्मार्टफोन्स लॉन्च कर सकती है। ये इस वर्ष जुलाई में पेश किए गए Galaxy Z Fold 5 और Galaxy Z Flip 5 की जगह लेंगे। इससे पहले कंपनी की फ्लैगशिप Galaxy S24 सीरीज को लॉन्च किया जाएगा।
DSCC के CEO, Ross Young ने X पर एक पोस्ट में बताया है कि Galaxy Z Fold 6 और Galaxy Z Flip में कंपनी के पिछले फोल्डेबल
स्मार्टफोन्स की तुलना में बड़ा डिस्प्ले होगा। Galaxy Z Flip 6 में 3.9 इंच कवर पैनल दिया जा सकता है। हालांकि, Ross ने इस बारे में अधिक जानकारी नहीं दी है। उन्होंने कहा है कि इन स्मार्टफोन्स के डिस्प्ले के सटीक साइज के बारे में जानकारी DSCC Foldable की रिपोर्ट में दी जाएगी।
कंपनी के Galaxy Z Fold 5 के 12 GB RAM + 256 GB के बेस वेरिएंट का प्राइस 1,54,999 रुपये है। इसके अलावा 512 GB और 1 TB का प्राइस क्रमशः 1,64,999 रुपये और 1,84,999 रुपये का है। इन्हें Cream, Icy Blue और Phantom Black कलर्स में उपलब्ध कराया गया है। Samsung Galaxy Z Flip 5 के 8 GB RAM + 256 GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट का प्राइस 99,999 रुपये और 8 GB RAM + 512 GB स्टोरेज वेरिएंट का 1.09,999 रुपये है।
मार्केट रिसर्च फर्म Techarc का अनुमान है कि इस वर्ष स्मार्टफोन्स के कुल रेवेन्यू में फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की हिस्सेदारी 1.8 प्रतिशत से अधिक हो सकती है।
सैमसंग को उम्मीद है कि नए फोल्डेबल स्मार्टफोन्स देश में सुपर प्रीमियम स्मार्टफोन कैटेगरी में उसे आधी हिस्सेदारी तक पहुंचाने में मददगार होंगे। इस सेगमेंट में iPhone बनाने वाली अमेरिकी कंपनी Apple सबसे आगे है। सुपर प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में 1,000 डॉलर (लगभग 82,000 रुपये) से अधिक के स्मार्टफोन्स होते हैं। कुछ महीने पहले Samsung Electronics के प्रेसिडेंट और मोबाइल एक्सपीरिएंस बिजनेस के हेड, T M Roh ने कहा था कि Galaxy Z Fold 5 और Galaxy Z Flip 5 के साथ कंपनी का लक्ष्य सुपर प्रीमियम सेगमेंट में 50 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी हासिल करने का है। इस सेगमेंट में सैमसंग की हिस्सेदारी लगभग 35 प्रतिशत की है। पिछले कुछ वर्षों में फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की बिक्री बढ़ी है।