Samsung Galaxy S25 Edge : सैमसंग गैलेक्सी एस25 ऐज को बीते दिनों कंपनी ने एक मेगा इवेंट में दिखाया था। यह सैमसंग के सबसे थिन फ्लैगशिप फोन्स में शामिल होगा। फोन की लॉन्च डेट अभी सामने नहीं आई है, पर एक ताजा लीक में इसके डिस्प्ले और कैमरा सिस्टम के बारे में पता चला है। टिप्सटर
पांडाफ्लैश (PandaFlash) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर यह जानकारी दी है। कहा जाता है कि Galaxy S25 Edge में भी 200 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया जाएगा।
रिपोर्टों के अनुसार, सैमसंग का अपकमिंग फ्लैगशिप 200MP मेन कैमरा सेंसर के अलावा 12MP के अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस को सपोर्ट करेगा। फोन का प्राइमरी कैमरा वही हो सकता है जो हालिया लॉन्च हुए सैमसंग S25 सीरीज के फोन्स में दिया गया है। ऐसा कहा जाता है कि Galaxy S25 Edge में टेलिफोटो शूटर नहीं होगा, यह ऑप्टिकल जूम को भी सपोर्ट नहीं करेगा।
ऐसी अफवाहें हैं कि S25 Edge में 6.7 इंच का डिस्प्ले होगा। फोन में क्वॉलकॉम का Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया जा सकता है। यह 3900mAh की बैटरी के साथ आएग, जो 25W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है।
बात करें सैमसंग गैलेक्सी S25 सीरीज के सबसे टॉप मॉडल
Galaxy S25 Ultra की तो
फोन में Android 15 बेस्ड One UI 7 मिलता है। कंपनी ने सात साल के लिए OS और सिक्योरिटी अपडेट दिए जाने का वादा किया है। फोन में 6.9 इंच (1,400x3,120 पिक्सल) Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 2,600nits तक की पीक ब्राइटनेस शामिल है। इस मॉडल में भी Galaxy S25 और Galaxy S25+ की तरह ही Snapdragon 8 Elite SoC दिया गया है। बेस वेरिएंट में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलती है, जिसकी भारत में कीमत 1,29,999 रुपये है।