OnePlus और Samsung, अपने कॉम्पेक्ट स्मार्टफोन मार्केट में पेश करने जा रही हैं। OnePlus 13T को कंपनी 24 अप्रैल को चीन में लॉन्च करेगी। वहीं, सैमसंग का Galaxy S25 Edge अगले महीने लॉन्च होने के कयास लग रहे हैं। OnePlus 13T भारत में 55000 रुपये की कीमत के आसपास लॉन्च हो सकता है। वहीं, Galaxy S25 Edge की कीमत Rs 1,13,000 से लेकर Rs 1,31,900 के बीच हो सकती है।
Samsung Galaxy S25 Edge का लॉन्च मई के अंत में देखने को मिल सकता है। फोन शुरुआती दौर में केवल दो मार्केट्स में आएगा। जिसमें कि चीन और साउथ कोरिया शामिल होंगे। यानी भारत में सैमसंग फैंस को Samsung Galaxy S25 Edge के लिए काफी इंतजार करना पड़ सकता है। फोन में टेलीफोटो कैमरा नदारद बताया जा रहा है। फोन में बैटरी क्षमता भी ज्यादा बड़ी नहीं है।
सैमसंग गैलेक्सी एस25 ऐज को बीते दिनों कंपनी ने एक मेगा इवेंट में दिखाया था। यह सैमसंग के सबसे थिन फ्लैगशिप फोन्स में शामिल होगा। फोन की लॉन्च डेट अभी सामने नहीं आई है, पर एक ताजा लीक में इसके डिस्प्ले और कैमरा सिस्टम के बारे में पता चला है। टिप्सटर पांडाफ्लैश (PandaFlash) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर यह जानकारी दी है।
यह इस महीने की शुरुआत में लॉन्च की गई कंपनी की Galaxy S25 सीरीज में चौथा मॉडल होगा। इस सीरीज में Galaxy 25, Galaxy S25+ और Galaxy S25 Ultra शामिल हैं। Galaxy S25 Edge में 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा हो सकता है। इसके अलावा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा दिया जा सकता है। इस स्मार्टफोन के फीचर्स Galaxy 25 और Galaxy S25+ के समान हो सकते हैं।