Samsung Galaxy S23 सीरीज कंपनी की पॉपुलर सीरीज रही है जिसे साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। अब इसकी सक्सेसर Samsung Galaxy S24 को लेकर अफवाहें आनी शुरू हो गई हैं। हालांकि सीरीज के लॉन्च में अभी काफी समय माना जा सकता है। लेकिन अभी से ही इसके स्पेसिफिकेशंस लीक होना शुरू हो गए हैं। ताजा अपडेट में पता चलता है कि धांसू कैमरा परफॉर्मेंस वाली Samsung Galaxy S23 के बाद अब Samsung Galaxy S24 में कंपनी और भी ज्यादा बेहतर कैमरा क्षमता देने जा रही है। आइए जानते हैं क्या कहता है लीक।
Samsung Galaxy S23 सीरीज में कंपनी ने
Galaxy S23 Ultra में 200 मेगापिक्सल Samsung ISOCELL HP2 सेंसर दिया था। अब इसे अगली सीरीज में कंपनी आगे और भी अपग्रेड करने जा रही है। Galaxy S24 Ultra में अब नया कैमरा सेंसर देखने को मिल सकता है। जाने माने टिप्स्टर
Ice Universe ने इसका खुलासा किया है। कहा गया है कि सीरीज के अल्ट्रा मॉडल में 200 मेगापिक्सल Samsung ISOCELL HP2SX सेंसर देखने को मिल सकता है। यह सेंसर ISOCELL HP2 का ऑप्टिमाइज्ड वर्जन होगा। यह 1/1.3 ऑप्टिकल फॉर्मेट में 200 मिलियन पिक्सल सपोर्ट लिये होगा और इसमें 0.6 माइक्रोन पिक्सल (μm) होंगे।
Samsung Galaxy S24 में 200 मेगापिक्सल के नए सेंसर के अलावा एक टेलीफोटो लेंस भी देखने को मिल सकता है। इसमें 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा कंपनी दे सकती है जिसमें 3x ऑप्टिकल जूम देखने को मिल सकता है। सीरीज के लॉन्च टाइमलाइन के बारे में बात करें तो इसमें लगभग 6 महीने का वक्त अभी बाकी है। कयास है कि कंपनी Galaxy S24 Ultra में Snapdragon 8 Gen 3 SoC इस्तेमाल कर सकती है। जबकि Galaxy S24 और Galaxy S24+ में Exynos 2400 SoC देखने को मिल सकता है। Galaxy S24 Ultra में 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज देखने को मिल सकती है।
इसके अलावा कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया है कि सैमसंग अपकमिंग गैलेक्सी एस24 सीरीज में टाइटेनियम फ्रेम का इस्तेमाल कर सकती है। जबकि Galaxy S23 सीरीज में कंपनी ने एल्यूमिनियम चेसी का इस्तेमाल किया था। नई सीरीज में बैटरी अपग्रेड फीचर भी दिया जा सकता है। जिसमें कंपनी EV बैटरी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर सकती है। इससे बेहतर बैटरी लाइफ फोन को दी जा सकेगी, ऐसा कहा गया है।