सैमसंग ने चीन में अपना नया स्मार्टफोन गैलेक्सी ऑन7 (2016) लॉन्च कर दिया है। यह फोन पिछले साल लॉन्च हुए गैलेक्सी ऑन7 का अपग्रेडेड वेरिएंट है। इस फोन को कंपनी की चीन की
आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। सैमसंग गैलेक्सी ऑन7 (2016) की कीमत 1,599 चीनी युआन (करीब 16,000 रुपये) है। फोन चीन में खरीदने के लिए उपलब्ध है। यह फोन गोल्ड, पिंक गोल्ड और ब्लैक कलर वेरिएंट में मिलेगा।
सैमसंग ने गैलेक्सी ऑन5 (2016) के बारे में भी खुलासा किया। लेकिन फिलहाल इस स्मार्टफोन की कीमत व उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। गैलेक्सी ऑन7 (2016) और गैलेक्सी ऑन5 (2016) मेटल डिज़ाइन से लैस हैं।
सैमसंग गैलेक्सी ऑन7 (2016) में 5.5 इंच का (1920×1080 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन का फुल एचडी डिस्प्ले है। इस फोन में 2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 506 जीपीयू है। इस फोन में 3 जीबी रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
सैमसंग ने गैलेक्सी ऑन7 में एलईडी फ्लैश और एफ/1.9 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है। अपर्चर एफ/1.9 के साथ फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल है। फोन के होम बटन में फोन को अनलॉक करने के लिए एक फिंगरप्रिंट सेंसर है। अलीपे को इस्तेमाल कर मोबाइल पेमेंट की जा सकती है।
यह फोन एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो पर चलता है। फुल मेटल यूनिबॉडी डिज़ाइन वाला यह फोन हाइब्रिड डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है। इसका मतलब है कि यूज़र के पास दूसरी सिम और माइक्रोएसडी कार्ड में से कोई एक विकल्प चुनने का मौका होगा। इस फोन का डाइमेंशन 151.7 x 75 x 8 मिलीमीटर और वज़न 167 ग्राम है।
कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4जी एलटीई के अलावा वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, ए-जीपीएस, माइक्रो यूएसबी जैसे फ़ीचर हैं। इस फोन में 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है।