ख़बर है कि पहले दिन ही
सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 की भारत में 72,000 यूनिट से ज़्यादा प्री-बुक हो चुकी हैं। जबकि आईएएनएस ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि हैंडसेट की खरीदारी के लिए डेढ़ लाख से ज़्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। 12 सितंबर को भारत में होने वाले
Samsung Galaxy Note 8 के लॉन्च इवेंट से भारत में ओवरऑल रजिस्ट्रेशन की संख्या 2.5 लाख का आंकड़ा छू चुकी है। बता दें कि इसी दिन अमेरिका में
ऐप्पल आईफोन 8 और आईफोन एक्स का लॉन्च भी होगा। आईएएनएस के सूत्रों के अनुसार, सैमसंग को पहले से आईफोन 8 और आईफोन एक्स लॉन्च की जानकारी थी लेकिन कंपनी को भरोसा है कि भारत में मजबूत स्थिति होने के चलते इस दिन सैमसंग के लॉन्च पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
अमेज़न पर पहले ही दिन फ्लैगशिप डिवाइस के लिए लगभग 72,000 प्री-बुकिंग हो चुकी हैं, जबकि करीब 1.5 लाख लोगों ने
रजिस्ट्रेशन करा लिया है। रजिस्ट्रेशन पिछले हफ्ते ही खुल गए थे। इंडस्ट्री के सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि करीब एक लाख लोगों ने
सैमसंग इंडिया की वेबसाइट पर गैलेक्सी नोट 8 खरीदने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है।
मार्केट रिसर्च फर्म जीएफके के मुताबिक, स्मार्टफोन सेगमेंट में सैमसंग 43 प्रतिशत मार्केट हिस्सेदारी के साथ सबसे बड़ा ब्रांड है।
सैमसंग ने अगस्त में अपना गैलेक्सी नोट 8 स्मार्टफोन दक्षिण कोरिया में लॉन्च किया था। यह डिवाइस बिक्सबी इंटेलीजेंट असिस्टेंट के साथ आता है। और इसमें एक आइरिस स्कैनर भी है। फोन वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस है।
गैलेक्सी एस8 और
गैलेक्सी एस8+ की तरह ही, गैलेक्सी नोट 8 में 18.5:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला इनफिनिटी डिस्प्ले है। 6.3 इंच स्क्रीन सुपर एमोलेड है जिसका रिज़ॉल्यूशन 1440x2960 पिक्सल है।
यह सैमसंग का पहला स्मार्टफोन है जिसमें एक डुअल कैमरा सेटअप है जो पोर्ट्रेट मोड और डुअल ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (ओआईएस) के साथ आता है।