सैमसंग ने मंगलवार को गैलेक्सी नोट अनपैक्ड 2016 इवेंट में अपने
गैलेक्सी नोट7 हैंडसेट से पर्दा उठा लिया। इस स्मार्टफोन की बिक्री कई देशों में इस महीने ही शुरू होगी।
कई मार्केट में इस हैंडसेट की कीमत और उपलब्धता का भी खुलासा कर दिया गया है। यूरोप के कुछ देशों में इस
स्मार्टफोन की कीमत 699 यूरो (करीब 52,300 रुपये) होगी। अमेरिका में इस हैंडसेट की प्री-ऑर्डर बुकिंग बुधवार से शुरू हो गई। अमेरिका में यह स्मार्टफोन 19 अगस्त से उपलब्ध होगा, जबकि यूरोपीय देशों में प्री-ऑर्डर बुकिंग 16 अगस्त से शुरू होगी।
सैमसंग गैलेक्सी नोट7 को भारत में
11 अगस्त को लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। फिलहाल, भारतीय मार्केट में इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया गया है।
(जानेंः
सैमसंग गैलेक्सी नोट7 के सारे स्पेसिफिकेशन)
सैमसंग गैलेक्सी नोट7 शानदार फ़ीचर और स्पेसिफिकेशन वाला स्मार्टफोन है। इसमें 5.7 इंच का क्वाडएचडी (1440x2560 पिक्सल) डुअल-एज सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। इसके साथ एक एस पेन स्टायलस भी मिलेगा। यह स्नैपड्रैगन 820 या एक्सीनॉस 8890 चिपसेट के साथ आएगा। प्रोसेसर का विकल्प क्षेत्र पर निर्भर करेगा। इसके साथ 4 जीबी का एलपीडीडीआर4 रैम मौजूद है। इसमें आइरिस स्कैनर भी मौजूद है। ऐसा पहली बार हो रहा है जब इस फ़ीचर को किसी सैमसंग स्मार्टफोन का हिस्सा बनाया गया है।
आइए हम आपको गैलेक्सी नोट7 में मिलने वाले पांच नए फ़ीचर के बारे में विस्तार से बताएं।
1. आइरिस स्कैनरजैसा कि हमने पहले ही बताया कि इस स्मार्टफोन में आइरिस स्कैनर मौजूद है। सैमसंग ने आइरिस स्कैनर का इस्तेमाल इससे पहले गैलेक्सी टैब आइरिस टैबलेट में किया था। हालांकि, आइरिस स्कैनर से लैस यह सैमसंग का पहला स्मार्टफोन है। आइरिस स्कैनर का इस्तेमाल करके यूज़र अपने स्मार्टफोन को अनलॉक कर सकते हैं। कंपनी का कहना है कि यह फिंगरप्रिंट स्कैनर की तुलना में ज्यादा सुरक्षित है। मज़ेदार बात यह है कि गैलेक्सी नोट7 में फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।
2. अप्रगेड किया हुआ एस पेन गैलेक्सी नोट सीरीज की पहचान बन चुका है सैमसंग का एस पैन स्टायलस। लेकिन इस बार कंपनी ने बहुत बड़ा अपग्रेड जारी किया है। स्टायलस को आईपी68 सर्टिफिकेशन मिला है, यानी यह भी डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट है। इसका प्वाइंट भी पिछले वाले पेन की तुलना में ज्यादा छोटा है। एस पेन में प्रेशर सेंसिटिविटी को भी बढ़ा दिया गया है। अब यह 4096 स्तर के प्रेशर प्वाइंट को पहचान सकेगा। स्टायलस के साथ जो सॉफ्टवेयर दिया गया है उसका इस्तेमाल करके यूज़र वीडियो से जिफ इमेज बना पाएंगे।
3. सैमसंग क्लाउडसैमसंग ने गैलेक्सी नोट7 के लॉन्च इवेंट में अपनी क्लाउड सर्विस से भी पर्दा उठाया। गैलेक्सी नोट7 स्मार्टफोन से कंपनी की इस सेवा का फायदा उठाना संभव होगा। सैंमसंग इस फैबलेट के ग्राहकों को डेटा का बैकअप बनाने के लिए 15 जीबी की स्टोरेज मुफ्त देगी। बैकअप के अलावा क्लाउड सर्विस के जरिए डेटा, ऐप्स, सेटिंग्स और लेआउट से जुड़े कई काम किए जा सकेंगे।
4. कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5सैमसंग गैलेक्सी नोट7 कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन है। इस ग्लास को पिछले महीने पेश किया गया था। दावा किया गया है कि यह अब तक सबसे मजबूत ग्लास है। कंपनी ने बताया है कि कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 को आंतरिक लैब टैस्ट के दौरान 1.6 मीटर की ऊंचाई से गिराने पर उसे पांच से चार बार कुछ नहीं हुआ। कॉर्निंग ने बताया कि नए ग्लास को रुखड़े सहित हर किस्म के सतह पर गिरा कर टेस्ट किया गया था।
5. एचडीआर स्ट्रीमिंगसैमसंग की गैलेक्सी नोट सीरीज का लेटेस्ट फैबलेट हाइ डाइनमिक रेंज या एचडीआर में कंटेंट स्ट्रीमिंग सपोर्ट करने वाला पहला हैंडसेट होगा। दक्षिण कोरिया की इस कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी नोट7 में एचडीआर स्ट्रीमिंग के लिए अमेज़न के साथ साझेदारी की है। इसे संभव बनाने के लिए कंपनी ने टेलीविज़न में इस्तेमाल की जाने वाली तकनीक को मोबाइल फोन चिपसेट में काम में लाया है।