Samsung Galaxy Note 20 स्मार्टफोन सीरीज़ की कीमत Galaxy Note 10 सीरीज़ के आसपास ही होगी। इंडस्ट्री सूत्रों के हवाले से यह खुलासा किया गया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, आगामी Samsung Galaxy Note 20 दक्षिण कोरियाई मार्केट में KRW 1.199 million (लगभग 74,700 रुपये) में लॉन्च किया जाएगा, जबकि Galaxy Note 20 Ultra की कीमत KRW 1.452 million (लगभग 90,400 रुपये) होगी। सूत्रों के हवाले से सामने आई कीमत से अंदाजा लगाया जा सकता है कि गैलेक्सी नोट 20 की कीमत अपने पिछले वर्ज़न जैसी ही है। आपको बता दें, गैलेक्सी नोट 20 सीरीज़ को लेकर माना जा रहा है कि दक्षिण कोरियाई कंपनी इसे 5 अगस्त को आयोजित होने वाले ऑनलाइन Galaxy Unpacked इवेंट के दौरान लॉन्च करेगी।
दक्षिण कोरिया की न्यूज़ एजेंसी Yonhap की
रिपोर्ट में इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों का हवाला देते हुए कहा गया है कि
Samsung Galaxy Note 20 सीरीज़ घरेलू मार्केट में ऊपर दी गई कीमत में लॉन्च की जा सकती है, जिसके मुताबिक Galaxy Note 20 की कीमत KRW 1.199 million (लगभग 74,700 रुपये) होगी, जबकि
Galaxy Note 20 Ultra की कीमत KRW 1.452 million (लगभग 90,400 रुपये) होगी। हालांकि, रिपोर्ट में यह साफ नहीं किया गया है कि यह कीमत 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की है या फिर 512 जीबी मॉडल की।
आपको बता दें,
Galaxy Note 10 सीरीज़ दक्षिण कोरिया में पिछले साल लॉन्च की गई थी। सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 की कीमत KRW 1.248 million (लगभग 77,800 रुपये) थी। वहीं,
Galaxy Note 10+ के 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत KRW 1.397 million (लगभग 87,000 रुपये) थी और इसके 512 जीबी मॉडल की कीमत KRW 1.496 million (लगभग 93,200 रुपये) थी। इन आंकड़ों को देखते हुए, यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि गैलेक्सी नोट 20 सीरीज़ की कीमत गैलेक्सी नोट 10 सीरीज़ के समान ही हो सकती है।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि गैलेक्सी नोट 20 की यह कम कीमत कोरोनो वायरस महामारी के दौरान कम हुई बिक्री से उबरने में मदद करेगी। यह भी संकेत दिया गया है कि आगामी सीरीज़ सैमसंग की सबसे किफायती 5जी फ्लैगशिप ऑफर करेगी।
गौरतलब है कि गैलेक्सी नोट 20 स्मार्टफोन को कंपनी 5 अगस्त को आयोजित होने वाले गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में लॉन्च कर सकती है। लॉन्च के बाद गैलेक्सी नोट 20 सीरीज़ घरेलू मार्केट में 21 अगस्त को बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।