अमेरिका के न्यू यूॉर्क शहर में आयोजित अपने गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में Samsung ने अपनी गैलेक्सी नोट 10 सीरीज़ के दो स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए। 6.3 इंच वाला Samsung Galaxy Note 10 कॉम्पेक्ट बनावट वाला फोन है जिसके साथ एस-पेन का अनुभव मिलता है। वहीं, Samsung Galaxy Note 10+ अब तक के इतिहास में गैलेक्सी नोट 10 परिवार का सबसे बड़ा फोन है।
सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 और
गैलेक्सी नोट 10+ के कई स्पेसिफिकेशन मेल खाते हैं। अंतर डिस्प्ले, बैटरी, रैम और स्टोरेज का है। गैलेक्सी नोट 10 में 2280x1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 401 पिक्सल प्रति इंच वाली स्क्रीन है, जबकि गैलेक्सी नोट 10+ में 498 पिक्सल प्रति इंच वाली 3040x1440 पिक्सल रिजॉल्यूशन स्क्रीन है। दोनों ही डायनमिक एमोलेड स्क्रीन हैं और एचडीआर10+ को सपोर्ट करते हैं।
गैलेक्सी नोट 10 का एक मात्र वेरिएंट होगा जो 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा। सैमसंग के घरेलू मार्केट दक्षिण कोरिया में इस फोन का 5जी वेरिएंट भी लाया जाएगा जिसमें 12 जीबी रैम होंगे। गैलेक्सी नोट 10 में कोई माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट नहीं है।
गैलेक्सी नोट 10+ में माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट है। यूज़र 1 टीबी तक का कार्ड इस्तेमाल कर पाएंगे। यह 12 जीबी रैम और इनबिल्ट स्टोरेज में 256 जीबी या 512 जीबी के विकल्प के साथ आएगा। इस फोन का भी 5जी वेरिएंट आएगा।
सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 और गैलेक्सी नोट 10+ हैंडसेट ऑरा ग्लो, ऑरा व्हाइट और ऑरा ब्लैक रंग में मिलेंगे। गैलेक्सी नोट 10 में 3,500 एमएएच की बैटरी होगी। यह रेड और पिंक रंग में भी मिलेगा। वहीं, गैलेक्सी नोट 10+ में 4,300 एमएएच की बैटरी होगी। यह ब्लू रंग में भी मिलेगा।
सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 और गैलेक्सी नोट 10+ की कीमत
सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 की कीमत 949 डॉलर (करीब 67,400 रुपये) है। जबकि गैलेक्सी नोट 10+ की कीमत 1,099 डॉलर (करीब 78,100 रुपये) से शुरू होती है। यह दाम 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। हैंडसेट के 512 जीबी वेरिएंट का दाम 1,199 डॉलर (करीब 85,200 रुपये) है। स्मार्टफोन को 23 अगस्त से मार्केट में उपलब्ध करा दिया जाएगा।
फिलहाल, कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 सीरीज़ के दोनों फोन को भारत में उपलब्ध कराए जाने के बारे में कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है।
Samsung Galaxy Note 10 and Galaxy Note 10+ specifications
गैलेक्सी नोट 10 सीरीज़ के दोनों फोन में कोई हेडफोन जैक नहीं है। कनेक्टिविटी फीचर में वाई-फाई 802.11एएक्स, ब्लूटूथ 5, यूएसबी टाइप-सी, एनएफसी और जीपीएस, ग्लोनास और गैलिलयो शामिल हैं।
Samsung Galaxy Note 10 और Galaxy Note 10+ 12 जीबी तक रैम से हैं लैस
गैलेक्सी नोट 10 और गैलेक्सी नोट 10+ अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आते हैं। एक्सेलेरोमीटर, बैरोमीटर, जायरो सेंसर, जियोमैगनेटिक सेंसर, हॉल सेंसर, आरजीबी लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं।
सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 और गैलेक्सी नोट 10+ कैमरे
गैलेक्सी नोट 10 में पिछले हिस्से पर तीन कैमरों वाला सेटअप है। यहां 12 मेगापिक्सल का एफ/2.1 अपर्चर वाला टेलीफोटो लेंस है। यह ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन और 45 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू से लैस है। इसके साथ 12 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस है। यह एफ/1.4-एफ/2.4 वेरिएबल अपर्चर के साथ आता है। इसके साथ 123 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू वाला एफ/ 2.2 अपर्चर से लैस 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
तीन कैमरों के अलावा गैलेक्सी नोट 10+ में पिछले हिस्से एक अतिरिक्त सेंसर भी है। सैमसंग ने इस वीजीए सेंसर को "डेप्थविज़न" कैमरे का नाम दिया है। यह ऑब्जेक्ट का 3डी स्कैन लेने में मदद करेगा।
फ्रंट पैनल पर सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 और गैलेक्सी नोट 10+ में एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 10 मेगापिक्सल का कैमरा है। यह ऑटोफोकस और 80 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ आता है।
कैमरा ऐप चार लाइव फोकस मोड्स से लैस है- ब्लर, बिग सर्कल, कलर प्वाइंट और ग्लिच। आप फोटो के साथ वीडियो के बैकग्राउंड में भी अप्लाई कर पाएंगे। आप चाहें तो तस्वीरें लेते वक्त या वीडियो रिकॉर्ड करते वक्त इन्हें लाइव देख सकते हैं।
कैमरा से संबंधित सबसे अनोखा फीचर है नया ज़ूम इन माइक। आप वीडियो रिकॉर्ड करते वक्त उस वीडियो में मौज़ूद किसी एक शख्स पर टैप करके उसकी आवाज को वीडियो में इनहांस कर सकते हैं। गैलेक्सी नोट 10 और गैलेक्सी नोट 10+ नए वीडियो एडिटर ऐप के साथ आते हैं। यह ऐप एस पेन सपोर्ट के साथ आता है।