Samsung Galaxy M11 को भारत में हाल ही में लॉन्च किया गया था। यह फोन मार्च महीने में ग्लोबल मार्केट में उतारा गया था, यह किफायती कीमत में आपको आकर्षक स्पेसिफिकेशन प्रदान करता है। दूसरी तरफ, Samsung Galaxy M21 भी आपको किफायती रेंज में शानदार स्पेसिफिकेशन देता है। इतना साफ है कि Samsung अपनी गैलेक्सी एम सीरीज़ के दोनों फोन को किफायती दाम पावरफुल स्पेसिफिकेशन वाले हैंडसेट चाहने वाले ग्राहकों के लिए लेकर आई है। लेकिन कंपनी की यह रणनीति आपके मन में कई सवाल खड़े कर सकती है।
ऐसे में आपकी सहूलियत के लिए हमने कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के आधार पर
Samsung Galaxy M11 की तुलना
Samsung Galaxy M21 से की है। ताकि यह जाना जा सके कि दोनों Samsung हैंडसेट के बीच प्रमुख अंतर क्या हैं?
Samsung Galaxy M11 vs Samsung Galaxy M21: Price in India
भारत में सैमसंग गैलेक्सी एम11 के 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है। यह फोन 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज विकल्प में भी आता है, जिसकी कीमत 12,999 रुपये है। दोनों मॉडल ब्लैक, मेटालिक ब्लू और वायलेट रंग के विकल्प में आते हैं। दूसरी तरफ, सैमसंग गैलेक्सी एम21 की कीमत भारत में 12,999 रुपये से शुरू होती है। यह दाम 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मॉडल का है। सैमसंग के इस फोन का 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज भी मिलता है, जिसकी कीमत 15,499 रुपये है। यह फोन मिडनाइट ब्लू और रेवन ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
Samsung Galaxy M11 vs Samsung Galaxy M21: Specifications
Samsung Galaxy M11 और Samsung Galaxy M21 दोनों ही फोन डुअल-सिम (नैनो) को सपोर्ट करते हैं और एंड्रॉयड 10 पर आधारित वन यूआई 2.0 पर काम करते हैं। सैमसंग गैलेक्सी एम11 फोन 6.4 इंच एचडी+ (720x1560 पिक्सल) इन्फिनिटी-ओ डिस्प्ले और 19:5:9 ऑस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है, वहीं सैमसंग गैलेक्सी एम21 फोन 6.4 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) इनफिनिटी-यू सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो भी 19.5:9 है। हाल ही में लॉन्च हुए गैलेक्सी एम11 स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट दिया गया है। जुगलबंदी के लिए 3 जीबी और 4 जीबी रैम मौज़ूद होंगे। दूसरी तरफ, गैलेक्सी एम21 हैंडसेट में ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 9611 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी तक रैम मौज़ूद हैं।
कैमरा सेटअप की बात करें, तो सैमसंग गैलेक्सी एम11 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जो कि एफ/1.8 अपर्चर वाले 13-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर से लैस है। इसके अलावा इस सेटअप में 5-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। फोन के फ्रंट में एफ/2.0 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है।
तुलना में सैमसंग गैलेक्सी एम21 में भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा 123 डिग्री अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का सेंसर है और एक 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है। सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 20 मेगापिक्सल का सेंसर मिलेगा, जो कि नॉच स्टाइल में स्थित है।
स्टोरेज के मामले में गैलेक्सी एम11 में 32 जीबी और 64 जीबी स्टोरेज विकल्प दिए गए हैं, जबकि सैमसंग गैलेक्सी एम21 की इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी तक जाती है। दोनों ही फोन में स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी विकल्पों के लिए गैलेक्सी एम11 में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ v4.2, जीपीएस / ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। वहीं, गैलेक्सी एम21 के कनेक्टिविटी ऑप्शन गैलेक्सी एम11 की तरह ही हैं, अंतर बस ब्लूटूथ जो कि ब्लूटूथ v4.2 की जगह ब्लूटूथ v5.0 है। सैमसंग गैलेक्सी एम11 फोन 5,000 एमएएच बैटरी से लैस है, जो 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। गैलेक्सी एम21 में 6,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, यह भी 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।