Samsung Galaxy M01 और Galaxy M01s स्मार्टफोन की कीमत भारत में 500 रुपये सस्ती हो गई है। इस कटौती के साथ ही Galaxy A31 की कीमत में भी बदलाव किया गया है। गैलेक्सी एम01 और गैलेक्सी एम01 दोनों ही नई कीमतों के साथ ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों ही माध्यम के जरिए खरीद के लिए उपलब्ध हैं। गैलेक्सी एम सीरीज़ फोन के अलावा Samsung ने कुछ ऑडियो प्रोडक्ट्स की कीमतों में संशोधन किया है, जिसमें Galaxy Buds+ और Galaxy Buds Live earbuds शामिल हैं। माना जा रहा है कि कंपनी का यह कदम नए गैलेक्सी बड्स मॉडल के लिए मंच निर्धारित करना है, जिसको लेकर कहा जा रहा है कि इन्हें Galaxy Buds Pro नाम दिया जाएगा।
Samsung Galaxy M01, Galaxy M01s price in India
Samsung India ऑनलाइन स्टोर
लिस्टिंग के अनुसार,
Samsung Galaxy M01 स्मार्टफोन की
कीमत 7,999 रुपये से घटाकर 7,499 रुपये कर दिया गया है। वहीं,
Samsung Galaxy M01s स्मार्टफोन की नई
कीमत अब 8,999 रुपये हो गई है। पिछले ही दिनों इस स्मार्टफोन को आप 9,499 रुपये में
खरीद सकते थे। संशोधित कीमतों को आप Amazon पर भी देख सकते हैं। मुंबई आधारित रिटेलर महेश टेलीकॉम ने
ट्विटर पर सुझाव दिया है कि गैलेक्सी एम01 और गैलेक्सी एम01एस की नई कीमतें ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर भी उपलब्ध है।
मंगलवार को
Samsung ने
Galaxy A31 की कीमत में भी 2,000 रुपये की कटौती की है, जिसके बाद इस फोन को अब 17,999 रुपये में
खरीदा जा सकता है।
Samsung Galaxy Buds+, Galaxy Buds Live price in India
गैलेक्सी स्मार्टफोन की संशोधित कीमतों के अलावा सैमसंग ने ऑडियो प्रोडक्ट्स जैसे Galaxy Buds+ और Galaxy Buds Live की कीमतों को भी अपडेट किया है। गैलेक्सी बड्स प्लस खरीद के लिए 8,990 रुपये में
उपलब्ध है, जिसके साथ इसकी आधिकारिक 11,990 रुपये की कीमत में से 3,000 रुपये की कटौती की गई है। ठीक, इसी तरह गैलेक्सी बड्स लाइव की
कीमत 14,990 रुपये से घटकर 11,990 रुपये हो गई है।
गैलेक्सी बड्स प्लस और गैलेक्सी बड्स लाइव की बदली हुई कीमत सैमसंग इंडिया की ऑनलाइन स्टोर्स पर देखी जा सकती है। महेश टेलीकॉम का कहना है कि यह नई
कीमतें ऑफलाइन माध्यम पर भी उपलब्ध है।
सैमसंग को लेकर कहा जा रहा है कि वह गैलेक्सी बड्स प्लस लके अपग्रेड के तौर पर Galaxy Buds Pro को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह नए ईयरबड्स अगले महीने Galaxy S21 के साथ आ सकते हैं।