Samsung Galaxy M01s और Samsung Galaxy M31 स्मार्टफोन को कथित रूप से भारत में Android 10 आधारित One UI Core 2.1 कस्टम स्किन के साथ सितंबर 2020 सिक्योरिटी पैच मिलना शुरू हो गया है। गैलेक्सी एम01एस स्मार्टफोन का फर्मवेयर वर्ज़न M017FXXU1BTI5 है, जबकि गैलेक्सी एम31 स्मार्टफोन का फर्मवेयर वर्ज़न M315FXXU2ATI4 है। गैलेक्सी एम01एस के भारतीय यूज़र्स को यह अपडेट मिलना शुरू हो गया है और गैलेक्सी एम31 यूज़र्स के लिए यह अपडेट भारत, वियतनाम, फिलीपींस और थाईलैंड में उपलब्ध कराया गया है। फर्मवेयर अपडेट को फेज़ मैनर में रोलआउट किया गया है।
Sammobile की
रिपोर्ट के अनुसार, इस अपडेट के साथ
Samsung Galaxy M01s स्मार्टफोन को एंड्रॉयड 10 प्राप्त होगा, इससे पहले यह फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर काम करता था।
Samsung Galaxy M31 पहले से ही एंड्रॉयड 10 पर काम करता है, तो ऐसे में लेटेस्ट अपडेट के साथ यह फोन इसी वर्ज़न पर रहेगा।
सैमसंग गैलेक्सी एम01एस और सैमसंग गैलेक्सी एम31 यूज़र्स को भारत में और ऊपर दिए गए देशों में यह अपडेट प्राप्त होगा। अपने फोन में इस अपडेट को डाउनलोड करने के लिए आपको Settings पर क्लिक करना होगा और फिर Software update पर जानकार होगा। यहां आपको अपडेट Download और install का विकल्प मिलेगा। यह अपडेट फिलहाल हर किसी को प्राप्त नहीं होगा, क्योंकि इसे स्टेज्ड मैनर में रोलआउट किया गया है।
One UI Core 2.1 में एंड्रॉयड 10 अपडेट्स शामिल होते हैं, जिसमें आपको म्यूज़िक शेयर और क्विक शेयर जैसे फीचर्स प्राप्त होते हैं। गैलेक्सी एम01एस स्मार्टफोन लो-बजट स्मार्चफोन है, तो ऐसे में रिपोर्ट में कहा गया है कि इस अपडेट के साथ काफी सारे फीचर व कैमरा इम्प्रूवमेंट्स की उम्मीद नहीं की जा सकती। गैलेक्सी एम31 स्मार्टफोन के इस अपडेट में कथित रूप से सिंगल टेक और माई फिल्टर्स जैसे नए फीचर्स मिलेंगे।
गैलेक्सी एम31 का यह लेटेस्ट अपडेट यूज़र्स को वहीं शटर स्पीड कंट्रोल प्रदान करेगा, जो कि
Galaxy M31s और
Galaxy M51 स्मार्टफोन में देखने को मिलती है।