Samsung Galaxy M41 स्मार्टफोन कथित तौर पर चीन की 3C सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट हुआ है, जहां फोन का मॉडल नंबर EB-BM415ABY था। साझा किए गए स्क्रीनशॉट के मुताबिक, गैलेक्सी एम41 स्मार्टफोन में जान फूंकने के लिए 6,800 एमएएच की बैटरी दी जाएगी, जिसे जरूरी सर्टिफिकेशन 28 जून को ही मिल चुका है। गौर करने वाली बात यह है कि इस फोन की बैटरी दक्षिण कोरिया की सर्टिफिकेशन बॉडी Safety Korea साइट पर भी लिस्ट हो चुकी है। इसके अलावा पिछले साल एक जाने-माने टिप्सटर ने Samsung के इस फोन की जानकारी दी थी और बताया था कि यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 6 जीबी रैम के साथ लॉन्च हो सकता है। इन सब के बावजूद फिलहाल सैमसंग ने इस फोन को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
Samsung Galaxy M41 की यह लेटेस्ट जानकारी
MySmartPrice ने साझा की है। 3C लिस्टिंग के साथा किए स्क्रीनशॉट में यह Samsung फोन EB-BM415ABY मॉडल नंबर और 6,800 एमएएच बैटरी के साथ लिस्ट है। बता दें, यही मॉडल नंबर इससे पहले Safety Korea
साइट पर भी लिस्ट किया गया था, जिसमें फोन की बैटरी की तस्वीर भी साझा की गई थी। स्मार्टफोन के अन्य स्पेसिफिकेशन की जानकारी दोनों में से किसी वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं हैं।
हालांकि, पिछले साल टिप्सटर द्वारा साझा की गई
जानकारी की बात करें, तो सैमसंग गैलेक्सी एम41 स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का होगा, सेकेंडरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का और एक 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर होगा। इसमें यह भी बताया गया था कि यह फोन Exynos 9630 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम से लैस होगा।
जून में सामने आई TheElec की
रिपोर्ट में बताया गया था कि सैमसंग ने गैलेक्सी एम41 पर काम फिलहाल रोक दिया है, हालांकि लेटेस्ट सर्टिफिकेशन से इशारा मिलता है कि यह स्मार्टफोन आने वाले दिनों में कभी भी लॉन्च किया जा सकता है। जैसा कि नाम से समझ आता है गैलेक्सी एम41 स्मार्टफोन सैमसंग की M सीरीज़ का लेटेस्ट डिवाइस होगा और
Galaxy M40 का अपग्रेड वर्ज़न होगा जो पिछले साल ही लॉन्च किया गया था। बात अगर गैलेक्सी एम40 के स्पेसिफिकेशन की करें, तो यह फोन भी ट्रिपल रियर कैमरा और 6 जीबी रैम से लैस है। हालांकि, इस फोन की बैटरी 3,500 एमएएच की है, और इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इस फोन की भारत में कीमत 15,999 रुपये है।