Samsung Galaxy J6 कंपनी का मिड-रेंज स्मार्टफोन है, जो सोमवार को Galaxy J8, Galaxy A6 और Galaxy A6+ के साथ भारत में
लॉन्च हुआ है। 15,000 रुपये के सेगमेंट में सैमसंग ने इसे इनफिनिटी डिस्प्ले के साथ उतारा है। Samsung Galaxy J6 के ख़ास फीचर में शामिल है इनफिनिटी डिस्प्ले, फेस अनलॉक, बिक्सबी वॉयस असिस्टेंट, लाइव फोकस और फ्रंट कैमरा के साथ सेल्फी फ्लैश। साथ ही यूज़र को मिलता है सैमसंग पे मिनी फीचर भी। स्मार्टफोन सैमसंग एक्सपीरिएंस 9.0 पर चलता है, जो एंड्रॉयड 8.0 के टॉप पर दिया गया है।
Samsung Galaxy J6 की भारत में कीमत 13,990 रुपये है। इसमें यूज़र को मिलेगा 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट। अगर आपको 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज की चाहत है, तो खर्चने होंगे 16,490 रुपये। फोन की बिक्री मंगलवार से शुरू हो गई है। गैलेक्सी जे6 का मुकाबला Xiaomi Redmi Note 5 Pro, Asus ZenFone Max Pro M1 और Oppo के Realme 1 से होगा। हमने Samsung Galaxy J6 के साथ कुछ वक्त बिताया। पहली नज़र में हमें यह कैसा लगा, आप भी जानें...
गैलेक्सी जे सीरीज़ के बाकी हैंडसेट से Samsung Galaxy J6 का डिज़ाइन हटकर है। Samsung Galaxy J6 में आपको मिलेगा 5.6 इंच का एचडी+ एसएमोलेड डिस्प्ले। Samsung Galaxy J6 अपनी कीमत के हिसाब से बेहतर लुक लेकर आया है। रेडमी नोट 5 और ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम1 को यह इस मामले में कड़ी टक्कर देगा। ब्राइटनेस लेवल, रंग बेहतर तालमेल पेश करते हैं।
बाज़ार में मौज़ूद फुल स्क्रीन स्मार्टफोन की तरह स्क्रीन फ्रंट में पूरी तरह फैली हुई है। फिज़िकल बटन नहीं हैं। डिस्प्ले के ऊपर फ्रंट कैमरा है, जो 8 मेगापिक्सल वाला है। साथ में है एलईडी फ्लैश। बेहतर रोशनी में अच्छी सेल्फी आती हैं। हमारे विस्तार से किए जाने वाले रिव्यू का इंतज़ार करें, वहां हम आपको इससे जुड़े कई अन्य पहलुओं के बारे में बताएंगे। इस दौरान हम लाइव फोकस फीचर व बोकेह इफेक्ट की भी पड़ताल करेंगे। Samsung Galaxy J6 में फेस रिकग्निशन फीचर है, जो आजकल ट्रेंड में है। हालांकि, हमने फोन के साथ ज्यादा वक्त नहीं बिताया, लेकिन फेस अनलॉक को अच्छी रोशनी की ज़रूरत पड़ेगी। फिंगरप्रिंट सेंसर तेज़ और सटीक है।
Samsung Galaxy J6 का डिज़ाइन पिछले जे सीरीज़ मिड-रेंज फोन से कहीं बेहतर है। पॉलीकार्बोनेट शेल अभी भी है लेकिन हाथ में लकर फोन प्रीमियम लगता है। मैट और ग्लॉसी फिनिश यूज़र को पसंद आएगा। फोन में सिंगल रियर कैमरा है, जो 13 मेगापिक्सल वाला है। साथ देता है एलईडी फ्लैश। इसके नीचे छोटा सा फिंगरप्रिंट सेसर है, जिसने हमारी पड़ताल के दौरान तेज़ी से काम किया। हैंडसेट के दायीं तरफ लॉक व पावर बटन है। बायीं ओर वॉल्यूम बटन, सिम 1, सिम 2 या एसडी कार्ड के लिए स्लॉट है। नीचे की तरफ माइक्रो-यूएसबी पोर्ट है व हेडफोन जैक दिए गए हैं।
Samsung Galaxy J6 में एक्सीनोस 7870 प्रोसेसर इस्तेमाल हुआ है। फोन में 3 जीबी और 4 जीबी रैम दिए गए हैं। हमने 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की पड़ताल की। शुरुआती तौर पर फोन का प्रदर्शन कुछ अच्छा नहीं रहा लेकिन हम आपको विस्तार से किए जाने वाले रिव्यू का इंतज़ार करने की सलाह देंगे। Samsung Galaxy J6 का सकारात्मक प्वॉइंट है कि फोन एंड्रॉयड 8.0 आउट ऑफ द बॉक्स पर चलता है। आम मिड-रेंज फोन, जो पुराने नूगा बिल्ड पर चल रहे हैं, उनसे यह कहीं बहेतर है। हालांकि, एंड्रॉयड पी पर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। लेकिन हमें उम्मीद है कि Samsung Galaxy J6 को निकट भविष्य में यह मिल सकता है।
इसमें यूज़र को सैमसंग पे मिनी, सैमसंग मॉल और एस बाइक मोड मिलेगा। इसमें प्रीलोडिड गूगल और माइक्रोसॉफ्ट के जीमेल, क्रोम, लिंक्डइन और एमएस ऑफिस जैसे ऐप मिलेंगे। हैंडसेट को पावर देती है 3000 एमएएच की बैटरी है। विस्तार से हम आपको रिव्यू के ज़रिए बताएंगे कि Samsung Galaxy J6 में कितना दम है। तभी हम आपको फोन की परफॉरमेंस, बैटरी, सॉफ्टवेयर, कैमरे की पड़ताल करके बताएंगे।