सैमसंग गैलेक्सी जे (2016) स्मार्टफोन सीरीज को लेकर पिछले काफी समय से लीक और जानकारी सामने आती रही है। इस सीरीज के हैंडसेट की तस्वीरें पहले ही कई बार लीक हो चुकी हैं और कई बेंचमार्क वेबसाइट पर भी देखी जा चुकी हैं।
सैमसंग गैलेक्सी जे5 (2016) स्मार्टफोन की एक बार फिर नई तस्वीरें सामने आई हैं। नई तस्वीरों में इस स्मार्टफोन के डिजाइन की पूरी झलक देखी जा सकती है।
सैमसंग गैलेक्सी जे5 (2016) के चीन मोबाइल वर्जन की लीक तस्वीरें
सबसे पहले विनफ्यूचर वेबसाइट (
वाया जीएसएमअरीना) पर देखी गईं। इन तस्वीरों से स्मार्टफोन में मेटल फ्रेम और इसका डिजाइन सैमसंग के प्रीमियम स्मार्टफोन गैलेक्सी ए (2016) से मिलता-जुलता है। ध्यान देने वाली बात है कि इससे पहले आने वाले जे5 के लीक हो चुके मैनुअल में भी मेटल साइड फ्रेम होने के संकेत मिले थे। इस मैनुअल में फोन में रिमूवेबल बैक पैनल और बैटरी की जानकारी भी सामने आई थी।
नई लीक तस्वीरों में भी बैक कवर की थोड़ी झलक देखी जा सकती है, जिससे ये भी पता चलता है कि यह रिमूवेबल होगा। बैक कवर पर पर ब्रश्ड मेटल टेक्सचर भी दिख रहा है। इन तस्वीरों से स्मार्टफोन के व्हाइट और गोल्ड कलर वेरिएंट में आने का दावा किया गया है।
ताजा खबरों के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी जे5 (2016) में 5.2 इंच का एचडी डिस्प्ले होगा। हाल ही में टेना पर हुई लिस्टिग में फोन के 2 जीबी रैम और 13 मेगापिक्सल रियर कैमरे की बात सामने आई थी। फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगीपिक्सल के फ्रंट कैमरे की भी जानकारी मिली थी। लिस्टिंग से फोन में एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप के साथ आने का भी पता चलता है।