• होम
  • मोबाइल
  • ख़बरें
  • सैमसंग गैलेक्सी सी9 प्रो बनाम मोटो ज़ेड बनाम वनप्लस 3टीः आपके लिए कौन है बेहतर

सैमसंग गैलेक्सी सी9 प्रो बनाम मोटो ज़ेड बनाम वनप्लस 3टीः आपके लिए कौन है बेहतर

सैमसंग गैलेक्सी सी9 प्रो बनाम मोटो ज़ेड बनाम वनप्लस 3टीः आपके लिए कौन है बेहतर
ख़ास बातें
  • सैमसंग गैलेक्सी सी9 प्रो की प्री-ऑर्डर बुकिंग भारत में शुरू हो गई है
  • भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत 36,900 रुपये है
  • भारतीय मार्केट में इसके प्रतिद्वंद्वी वनप्लस 3टी और मोटो ज़ेड हैं
विज्ञापन
सैमसंग गैलेक्सी सी9 प्रो की प्री-ऑर्डर बुकिंग भारत में शुरू हो गई है। भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत 36,900 रुपये है और यह प्री-ऑर्डर बुकिंग के लिए 12 फरवरी तक उपलब्ध होगा। इसके बाद ही ग्राहकों को हैंडसेट दिया जाएगा। सैमसंग गैलेक्सी सी9 प्रो कंपनी का पहला स्मार्टफोन है जो 6 जीबी रैम के साथ आता है और इसे जनवरी महीने में पेश किया गया था।

कागज़ी तौर पर कहा जा सकता है कि यह एक बेहतरीन हैंडसेट है और इसकी भिड़ंत इस प्राइस रेंज के चुनिंदा फोन से होगी। भारतीय मार्केट के लिहाज से इसके प्रतिद्वंद्वी वनप्लस 3टी और मोटो ज़ेड स्मार्टफोन हैं। हम आपके लिए इन तीनों फोन की तुलना कर रहे हैं।

कीमत, उपलब्धता और रंग
कीमत की बात करें तो 36,900 रुपये वाला सैमसंग गैलेक्सी सी9 प्रो बीच की कड़ी है। वनप्लस 3टी का सबसे प्रीमियम वेरिएंट (128 जीबी) 34,999 रुपये का है। पिछले साल अक्टूबर महीने में लॉन्च किया गया मोटो ज़ेड 39,999 रुपये के दाम में सबसे महंगा है। सैमसंग फोन अभी प्री-ऑर्डर बुकिंग के लिए उपलब्ध है। कंपनी इसे 12 फरवरी से मार्केट में उपलब्ध कराना शुरू करेगी। मोटो ज़ेड स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट और अमेज़न पर उपलब्ध है। वहीं, वनप्लस एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट अमेज़न इंडिया पर मिल रहा है। कलर वेरिएंट की बात करें तो वनप्लस 3टी 128 जीबी गनमेटल कलर में उपलब्ध है। मोटो ज़ेड ब्लैक व व्हाइट कलर में और सैमसंग गैलेक्सी सी9 प्रो ब्लैक व गोल्ड कलर में मिलेगा।

डिज़ाइन, स्पेसिफिकेशन
सैमसंग गैलेक्सी सी9 प्रो और वनप्लस 3टी में मेटल बिल्ड का इस्तेमाल हुआ है। मोटो ज़ेड में ग्लास बैक और एक मेटल फ्रेम भी दिया गया है। तीनों ही फोन फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आते हैं और ये फ्रंट पैनल पर होम बटन के नीचे मौज़ूद हैं। बैकपैनल पर कैमरा तीनों फोन के टॉप सेंटर में मौज़ूद है।

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो मोटोरोला मोटो ज़ेड 5.19 मिलीमीटर की मोटाई के साथ सबसे पतला है। वहीं, 7.35 मिलीमीटर वाला वनप्लस 3टी सबसे मोटा है। 189 ग्राम वाला सैमसंग गैलेक्सी सी9 प्रो सबसे वज़नदार है, जबकि 136 ग्राम के साथ मोटो ज़ेड सबसे हल्का। सैमसंग के डिवाइस में आपको 6 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले मिलेगा। वहीं, बाकी दोनों में 5.5 इंच के स्क्रीन हैं। मोटो ज़ेड हैंडसेट में क्वाड एचडी स्क्रीन है। वनप्लस 3टी में स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर है, मोटो ज़ेड में स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर और सैमसंग सी9 प्रो में स्नैपड्रैगन 653 प्रोसेसर। सैमसंग और वनप्लस के स्मार्टफोन 6 जीबी रैम के साथ आते हैं। वहीं, मोटोरोला में सिर्फ 4 जीबी रैम है।

स्टोरेज के लिहाज से बताएं तो वनप्लस 3टी (रिव्यू) का 128 जीबी वेरिएंट 34,999 रुपये का है। वहीं, बाकी दोनों फोन 64 जीबी की सर्वाधिक स्टोरेज के साथ आते हैं। हालांकि, वनप्लस के डिवाइस में आपके पास स्टोरेज बढ़ाने की सुविधा नहीं है, जबकि बाकी दोनों  में आपके पास माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट हैं। सैमसंग और वनप्लस के हैंडसेट में 16 मेगापिक्सल के फ्रंट और रियर कैमरे हैं। वहीं, मोटोरोला के हैंडसेट में 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर है। तीनों ही फोन एलटीई, डुअल सिम सपोर्ट के साथ आते हैं और एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलते हैं। बैटरी विभाग में सैमसंग 4000 एमएएच की बैटरी के साथ सबसे आगे है। वनप्लस 3टी में 3400 एमएएच की बैटरी है और मोटो ज़ेड (रिव्यू) में 2600 एमएएच की।

अन्य
सी9 प्रो की अहम खासियतों में 4000 एमएएच की बैटरी, 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 6 जीबी रैम हैं। यह सैमसंग के पोर्टफोलियो में बिल्कुल फिट बैठता है। यह फोन उन यूज़र के लिए जो बहुत ज़्यादा पैसे नहीं खर्चकर फ्लैगशिप डिवाइस वाले फ़ीचर चाहते हैं। हालांकि, वनप्लस 3टी के स्पेसिफिकेशन सैमसंग के बराबर के हैं और कुछ मामलों में तो बेहतर भी, और इसकी कीमत भी कम है। अगर आप पैसावसूल वाली सोच रखते हैं तो वनप्लस 3टी एक अच्छा विकल्प है। हालांकि, यह अकसर ही अमेज़न पर उपलब्ध नहीं होता है। ऐसे में सैमसंग गैलेक्सी सी9 प्रो महंगा होने के बावजूद अच्छा विकल्प है। दूसरी तरफ, अगर आप मोटो मॉड्स इस्तेमाल करने का शौक रखते हैं तो मोटो ज़ेड आपकी पसंद होनी चाहिए।

वनप्लस 3टी बनाम सैमसंग गैलेक्सी सी9 प्रो बनाम मोटोरोला मोटो ज़ेड

  वनप्लस 3टी सैमसंग गैलेक्सी सी9 प्रो मोटोरोला मोटो ज़ेड
रेटिंग्स
संपूर्ण NDTV रेटिंग
डिज़ाइन रेटिंग
डिस्प्ले रेटिंग
सॉफ्टवेयर रेटिंग
परफॉर्मेंस रेटिंग
बैटरी लाइफ रेटिंग
कैमरा रेटिंग
वैल्यू फॉर मनी रेटिंग
डिस्प्ले
स्क्रीन साइज़ (इंच)5.506.005.50
रिज़ॉल्यूशन1080x1920 पिक्सल1080x1920 पिक्सल1440x2560 पिक्सल
पिक्सल प्रति इंच (पीपीआई)401-535
हार्डवेयर
प्रोसेसर1.6 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर1.44 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर1.8 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर
प्रोसेसर मॉडलQualcomm Snapdragon 821Qualcomm Snapdragon 653Qualcomm Snapdragon 820
रैम6 जीबी6 जीबी4 जीबी
इंटरनल स्टोरेज64 जीबी64 जीबी64 जीबी
एक्सपेंडेबल स्टोरेजनहींहांहां
एक्सपेंडेबल स्टोरेज टाइप-माइक्रोएसडीमाइक्रोएसडी
एक्सपेंडेबल स्टोरेज क्षमता (जीबी)-2562000
कैमरा
रियर कैमरा16-मेगापिक्सल16-मेगापिक्सल13-मेगापिक्सल
रियर फ्लैशएलईडीहांदोहरी एलईडी
फ्रंट कैमरा16-मेगापिक्सल16-मेगापिक्सल5-मेगापिक्सल
फ्रंट फ्लैश--हां
सॉफ्टवेयर
ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉ़यडएंड्रॉ़यडएंड्रॉ़यड
स्किनOxygenOS 3.5.3--
कनेक्टिविटी
वाई-फाई स्टैंडर्ड सपोर्ट802.11 ए/बी/जी/एन/एसी802.11 ए/बी/जी/एन/एसी802.11 ए/बी/जी/एन/एसी
ब्लूटूथहांहांहां
एनएफसीहांनहींहां
इंफ्रारेड डायरेक्टनहींनहींनहीं
यूएसबी ओटीजीहांहांहां
सिम की संख्या222
Wi-Fi Directनहींनहींनहीं
Mobile High-Definition Link (MHL)नहींनहींनहीं
सिम 1
सिम टाइपनैनो सिमनैनो सिमनैनो सिम
4जी/ एलटीईहांहांहां
सिम 2
सिम टाइपनैनो सिमनैनो सिमनैनो सिम
4जी/ एलटीईहांहांहां
सेंसर
कंपास/ मैगनेटोमीटरहांहांहां
प्रॉक्सिमिटी सेंसरहांहांहां
एक्सेलेरोमीटरहांहांहां
एंबियंट लाइट सेंसरहांहांहां
जायरोस्कोपहांहांहां
बैरोमीटरनहींनहींनहीं
टेंप्रेचर सेंसरनहींनहींनहीं
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. गिलहरी को मिली इच्छा मृत्यु! Instagram पर 5 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स, देखें वायरल पोस्ट
  2. Suzuki Motor के गुजरात में प्लांट से इलेक्ट्रिक SUV की होगी टोयोटा को सप्लाई
  3. HMD और Xplora ने मिलाया हाथ, लाएंगी युवाओं के लिए खास स्मार्टफोन!
  4. DJI लॉन्च करेगी स्लीक, कॉम्पेक्ट माइक्रोफोन Mic Mini, तस्वीरें लीक!
  5. iPhone से Android में डेटा शेयर होगा चुटकी में, Google Quick Share को लेकर बड़ा अपडेट!
  6. NASA को मंगल पर सूर्य ग्रहण में दिखी यह किसकी आंख!
  7. NASA का Voyager 1 स्पेसक्राफ्ट 43 साल पुरानी तकनीकी की मदद से फिर लौटा!
  8. iPhone की कम्युनिकेशन सर्विसेज को बढ़ाने के लिए 1.5 अरब डॉलर का इनवेस्टमेंट करेगी Apple 
  9. 84 दिनों तक डेली 2.5GB डेटा, अनलिमिटिड 5G, कॉलिंग, Amazon Prime, 22 OTT ऐप वाला धांसू Airtel प्लान!
  10. iQOO 13 फोन भारत में Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ होगा लॉन्च, टीजर आया सामने
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »