Tecno का बीते साल आया फोल्डेबल फोन Tecno Phantom V Fold 2 5G डिस्काउंट के साथ मिल रहा है।
Photo Credit: Tecno
Tecno Phantom V Fold 2 5G में 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।
Tecno का बीते साल आया फोल्डेबल फोन Tecno Phantom V Fold 2 5G डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। अगर आप नया फोल्डेबल फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह मौका फायदेमंद साबित हो सकता है। ई-कॉमर्स साइट पर बंपर कूपन ऑफर और बैंक ऑफर का लाभ मिल रहा है। इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर के जरिए अतिरिक्त बचत का लाभ लिया जा सकता है। यहां हम आपको Tecno Phantom V Fold 2 5G पर मिलने वाले ऑफर और कीमत के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Tecno Phantom V Fold 2 5G का 12GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट अमेजन पर 89,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। कूपन ऑफर की बात करें तो 20,000 रुपये की छूट मिल सकती है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 69,999 रुपये हो जाएगी। वहीं बैंक ऑफर में HDFC Bank क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन पर अतिरिक्त 1500 रुपये का फ्लैट इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है। वहीं अगर एक्सचेंज ऑफर में पुराना या मौजूदा फोन देते हैं तो 47,200 रुपये तक कीमत कम हो सकती है। हालांकि, एक्सचेंज ऑफर का अधिकतम लाभ एक्सचेंज में दिए गए फोन की मौजूदा कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करता है।
Tecno Phantom V Fold 2 5G में 7.85 इंच की 2K+ प्राइमरी AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2000x2296 पिक्सल है। वहीं 6.42 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x2550 पिक्सल है। डिस्प्ले कॉर्नरिंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन से लैस है। यह फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड HiOS 14 पर काम करता है। इस फोन में 12GB RAM और 512GB स्टोरेज दी गई है। इसमें MediaTek Dimensity 9000+ प्रोसेसर दिया गया है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो Phantom V Fold 2 5G के रियर में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2x ऑप्टिकल जूम के साथ 50 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए दो 32 मेगापिक्सल कैमरा दिए गए हैं। Phantom V Fold 2 5G में 5,750mAh की बैटरी दी गई है जो कि 70W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
Tecno Phantom V Fold 2 5G का 12GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट अमेजन पर 89,999 रुपये में लिस्ट किया गया है।
Tecno Phantom V Fold 2 5G में 5,750mAh की बैटरी दी गई है जो कि 70W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
Tecno Phantom V Fold 2 5G के रियर में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2x ऑप्टिकल जूम के साथ 50 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए दो 32 मेगापिक्सल कैमरा दिए गए हैं।
Tecno Phantom V Fold 2 5G में MediaTek Dimensity 9000+ प्रोसेसर दिया गया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन