Samsung Galaxy A52 5G फोन US Federal Communications Commission (FCC) साइट पर लिस्ट हुआ है, जहां इसके प्रमुख स्पेसिफिकेशन की जानकारी लीक हो गई है। लिस्टिंग के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी ए52 5जी फोन एंड्रॉयड 11 और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750जी 5जी प्रोसेसर से लैस होगा। दक्षिण कोरियाई टेक कंपनी का यह आगामी फोन 4,370 एमएएच बैटरी के साथ लिस्ट है। एफसीसी लिस्टिंग से इशारा मिलता है सैमसंग गैलेक्सी ए52 5जी फोन जल्द ही लॉन्च हो सकता है। आपको बता दें, यह फोन पिछले कुछ हफ्तों से कई सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट हो चुका है।
Samsung Galaxy A52 5G स्मार्टफोन की US FCC
लिस्टिंग की
जानकारी सबसे पहले टिप्सटर अभिषेक यादव द्वारा दी गई है, जिसके मुताबिक फोन का मॉडल नंबर SM-A526B है। इसके अलावा फोन 6 जीबी रैम व एंड्रॉयड 11 आउट-ऑफ-द-बॉक्स के साथ आएगा।
टिप्सटर के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी ए52 5जी फोन स्नैपड्रैगन 750जी प्रोसेसर और 4,370 एमएएच बैटरी से लैस होगा। इसके अलावा, स्मार्टफोन को ब्लूटूथ और वाई-फाई सर्टिफिकेशन भी हाल ही में मिल चुका है। रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी ए52 का प्रोडक्शन ग्रेटर नोएडा में शुरू कर दिया है।
स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन, डिज़ाइन और फीचर पहले ही लीक हो चुके हैं। TENAA सर्टिफिकेशन साइट लिस्टिंग के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी ए52 स्मार्टफोन में 6.46 इंच डिस्प्ले दिया जा सकता है।
पिछले ही दिनों सामने आई
रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी ए52 5जी के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत यूरोप में EUR 459 (लगभग 40,300 रुपये) होगी। वहीं, इसके 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 509 (लगभग 44,700 रुपये) होगी। सैमसंग गैलेक्सी ए52 4जी फोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत यूरोप में EUR 369 (लगभग 32,400 रुपये) होगी। 4जी वेरिएंट को ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) सर्टिफिकेशन भी
प्राप्त हुआ था।
सैमसंग गैलेक्सी ए52 5जी फोन के रोटेटिंग रेंडर्स भी
लीक हो चुके हैं। इन रेंडर्स में सैमसंग गैलेक्सी ए52 5जी फोन चार कलर ऑप्शन के साथ दिखा है, वो हैं ऑसम ब्लैक, ऑसम ब्लू, ऑसम वॉयलेट और ऑसम व्हाइट। रेंडर्स ऐसे दिखते हैं जैसे उन्हें फोन के लिए सैमसंग के लैंडिंग पेज पर जल्द ही फीचर किया जा सकता है।