Samsung Galaxy A52 5G स्मार्टफोन का 360 डिग्री रोटेटिंग रेंडर्स ऑनलाइन लीक हुए हैं। टिप्सटर ने आगामी स्मार्टफोन के रेंडर्स लीक किए हैं, जो कि जल्द ही लॉन्च हो सकते हैं। सैमसंग गैलेक्सी ए52 5जी फोन लीक तस्वीरों में यह फोन चार कलर ऑप्शन के साथ दिखा है, वो हैं ऑसम ब्लैक, ऑसम ब्लू, ऑसम वॉयलेट और ऑसम व्हाइट। रेंडर्स ऐसे दिखते हैं जैसे उन्हें फोन के लिए सैमसंग के लैंडिंग पेज पर जल्द ही फीचर किया जा सकता है।
जानें-मानें टिप्सटर Evan Blass ने
Samsung Galaxy A52 5G क 360 डिग्री रोटेटिंग रेंडर्स को Voice पर
साझा किया है। इन तस्वीरों में आगामी फोन सभी एंगल्स से देखने को मिल रहा है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह फोन कैसा हो सकता है।
आपको बता दें, पिछले हफ्ते इसी टिप्सटर ने सैमसंग गैलेक्सी ए52 5जी फोन का ऑफिशियल दिखने वाले रेंडर्स लीक किए थे, जिसमें फोन का फ्रंट और बैक देखने को मिल रहा था।
बहुप्रतीक्षित लॉन्च से पहले सैमसंग गैलेक्सी ए52 5जी की कीमत की जानकारी भी ऑनलाइन लीक हो चुकी है। रिपोर्ट्स की मानें, तो सैमसंग गैलेक्सी ए52 के 5जी वेरिएंट के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत यूरोप में EUR 459 (लगभग 40,700) होगी। वहीं, इसके 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 509 (लगभग 45,100 रुपये) होगी।
सैमसंग गैलेक्सी ए52 5जी फोन पिछले कुछ हफ्तो में कई सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट हो चुका है, जिससे इसके साल 2021 की पहली तिमाही में लॉन्च होने का इशारा मिला है। पिछले महीने Bluetooth और Wi-Fi सर्टिफिकेशन भी प्राप्त हुआ था।
स्मार्टफोन के 4जी वेरिएंट को ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS)
सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ है, जिससे इसके भारत लॉन्च का भी इशारा मिलता है। हाल ही में सामने आई रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी ए52 प्रोडक्शन ग्रेटर नोएडा फैक्ट्री में शुरू हो गया है।