सैमसंग ने सोमवार को भारत में अपने
नए गैलेक्सी ए5 (2017) और गैलेक्सी ए7 (2017) स्मार्टफोन पेश किए। नए मिड रेज गैलेक्सी ए-सीरीज़ वेरिएंट,
2016 में आए गैलेक्सी ए सीरीज़ हैंडसेट की जगह लेंगे। दक्षिण कोरियाई कंपनी एक बार फिर अपने मेटल-एंड-ग्लास डिज़ाइन को प्रमोट कर रही है। पिछले साल आए वेरिएंट की लोकप्रियता की एक बड़ी वजह यह भी थी।
2017 के सैमसंग गैलेक्सी ए5 और सैमसंग गैलेक्सी ए7 के साथ कंपनी ने मिड-रेंज सेगमेंट में अपने फ्लैगशिप एस7 वाले कई फ़ीचर ला दिए हैं। सैमसंग का दावा है कि ए फोन वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस बॉडी के साथ आते हैं। इस कीमत में ऑलवेज़-ऑन डिस्प्ले के साथ आने वाले ये पहले स्मार्टफोन हैं। गैलेक्सी ए5 और सैमसंग गैलेक्सी ए7 दोनों ही फोन पिछले वेरिएंट से बेहतर हुए हैं, इनमें 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज बढ़ाई जा सकती है। फोन की बैटरी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। दोनों फोन की बैटरी क्षमता भी पहले से सुधरी है।
गैज़ेट्स 360 को लॉन्च इवेंट में नए
सैमसंग गैलेक्सी ए5 (2017) और
सैमसंग गैलेक्सी ए7 (2017) के साथ थोड़ा समय बिताने का मौका मिला। जानें फोन पहली झलक में हमें कैसा लगा।
पहली नज़र में, नया सैमसंग गैलेक्सी ए5 (2017) और गैलेक्सी ए7 (2017) देखने में काफी हद तक फ्लैगशिप
गैलेक्सी एस7 (
रिव्यू) की तरह लगते हैं, ख़ासकर अपने घुमावदार किनारों की वजह से। दोनों फोन में सिर्फ स्क्रीन साइज़ का ही फर्क है। दोनों नए वेरिएंट की बात करें तो, गैलेक्सी ए5 में 5.2 इंच का छोटा स्क्रीन है जिससे यह पकड़ने में सुविधाजनक लगता है। और यह फोन उन लोगों को भी अच्छा लगेगा जो फोन को एक हाथ से इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। वहीं, गैलेक्सी ए7 में 5.7 इंच स्क्रीन है। उम्मीद के मुताबिक, गैलेक्सी ए5 स्मार्टफोन 159 ग्राम भारी है जबकि गैलेक्सी ए7 186 ग्राम के साथ थोड़ा भारी महसूस होता है।
दोनों फोन के अगले हिस्सों पर प्रतिष्ठित गैलेक्सी सीरीज़ का लुक बरकरार है। फोन में आगे की तरफ़ स्क्रीन के बिल्कुल नीचे एक फिज़िकल होम बटन है। होम बटन के दोनों तरफ़ कैपेसिटिव नेविगेशन बटन हैं। दोनों फोन के साथ सीमित समय गुजारने के दौरान, हमने महसूस किया कि कैपेसिटिव नेविगेशन बटन बैकलिट हैं लेकिन बेहद कम समय के लिए जलते हैं। यही बात हमने गैलेक्सी ए सीरीज़ 2016 के हैंडसेट में भी नोटिस की थी। कुल मिलाकर, इन हैंडसेट की सबसे बड़ी ख़ासियत मेटल फ्रेम और ग्लास रियर पैनल हैं। सैमसंग मोबाइल्स के वाइस प्रेसिडेंट मनु शर्मा ने जोर देकर बताया कि ग्लास रियर पैननल सैमसंग की ''प्रीमियम डिज़ाइन हेरिटेज'' हैं। हालांकि, इन दोनों पर ही उंगलियों के निशान बेहद आसानी से पड़ते हैं और हम गैलेक्सी ए5 (2017) और गैलेक्सी ए7 (2017) को कवर के साथ ही इस्तेमाल करने की सलाह देंगे।
इसके अलावा शर्मा ने गैज़ेट्स 360 के साथ बातचीत में पुष्टि करते हुए बताया कि नए गैलेक्सी ए-सीरीज़ के स्मार्टफोन सैमसंग पे (एनएफसी और एमएसटी क्षमता) सपोर्ट करेंगे। कंपनी की मोबाइल पेमेंट सर्विस अब भारत में उपलब्ध है।
फोन के रियर पर प्राइमर कैमरा और फ्लैश हैं। लेकिन इस सेगमेंट वाले दूसरे फोन जैसे
वनप्लस 3टी,
असूस ज़ेनफोन 3 (ज़ेडई552केएल) और
मोटो ज़ेड में दिए उभरे हुए कैमरे की तरह कैमरा नहीं है। और यह बदलाव हमें अच्छा लगा। इसके अलावा हमें दोनों फोन के दांयीं तरफ स्पीकर ग्रिल की जगह भी पसंद आई, हालांकि थोड़े बिताए समय में हमें इनकी आवाज़ बहुत ज्यादा तेज नहीं लगी। दोनों फोन में नीचे की तरफ 3.5 एमएम ऑडियो जैक और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। दांयें पैनल पर पावर बटन हैं जबकि बांयीं तरफ़ वॉल्यूम रॉकर बटन दिए गए हैं। गैलेक्सी ए5 और गैलेक्सी ए7 में फिज़िकल बटन हमें ठीक लगा।
सैमसंग नए गैलेक्सी ए5 और गैलेक्सी ए7 स्मार्टफोन में दो सिम कार्ड और एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट को जमकर प्रमोट कर रही है। गैलेक्सी ए5 (2017) और गैलेक्सी ए7 (2017) वीओएलटीई के साथ 4जी सपोर्ट करते हैं जिसका मतलब है कि ये फोन रिलायंस जियो के मोबाइल नेटवर्क के साथ काम करेंगे।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो, सैमसंग गैलेक्सी ए5 (2017) में 5.2 इंच डिस्प्ले है जबकि गैलेक्सी ए7 (2017) में 5.7 इंच डिस्प्ले दिया गया है। दोनों फोन में फुल एचडी और सुपर एमोलेड डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है। नए गैलेक्सी ए सीरीज़ वेरिएंट में कंपनी का नया ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 7870 प्रोसेसर दिया गया है जो 1.9 गीगाहर्ट्ज़ पर चलता है। फोन में 3 जीबी रैम है। दोनों फोन में 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। सैमसंग अपने सैमसंग क्लाउड ऐप पर 15 जीबी क्लाउड स्टोरेज भी ऑफर कर रही है। दोनों नए फोन में प्रीसेट कैमरा फिल्टर का एक सेट दिया गया है जिसमें एक फूड मोड भी है जिससे तस्वीरों ज्यादा बेहतर दिखती हैं। सैमसंग ने नौ इफेक्ट दिए हैं जिन्हें मुख्य कैमरा इंटरफेस को स्वाइप कर एक्सस किया जा सकता है। कुल मिलाकर, कैमरा ऐप पहले से ज्यादा स्पष्ट दिखता है और इसे इस्तेमाल करना आसान है।
गैलेक्सी ए5 और गैलेक्सी ए7, दोनों ही फोन में एलईडी फ्लैश और अपर्चर एफ/1.9 का 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। इसके अलावा अपर्चर एफ/1.9 के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। नए गैलेक्सी ए5 का डाइमेंशन 146.1x71.4x7.9 मिलमीटर है। और इसमें 3000 एमएएच की बैटरी है। गैलेक्सी ए7 (2017) का डाइमेंशन 156.8x77.6x7.9 मिलीमीटर और बैटरी 3000 एमएएच की है।
सॉफ्टवेयर की बात करें, तो गैलेक्सी ए5 और गैलेक्सी ए7 में हमने कोई बड़ा बदलाव महसूस नहीं किया। कंपनी का यूआई हल्का लगता है और इसमें कोई ख़ास दिक्कत नहीं होती। सैमसंग के दूसरे गैलेक्सी फोन की तरह ही, गूगल और माइक्रोसॉफ्ट के ऐप सूट के लिए अलग-अलग फोल्डर दिए गए हैं। नए गैलेक्सी ए5 और गैलेक्सी ए7 के साथ गुजारे हमारे सीमित समय में हमने पाया कि फोन में मल्टीटास्किंग और इंटरनेट ब्राउज़िंग ठीक तरह से होती है। हालांकि, हम सैमसंग गैलेक्सी ए5 (2017) और गैलेक्सी ए7 (2017) की परफॉर्मेंस और कैमरे के बारे में अपना फैसला विस्तृत रिव्यू प्रक्रिया पूरी करने तक सुरक्षित रखेंगे।
अंतिम विचारनए गैलेक्सी ए5 (2017) और गैलेक्सी ए7 (2017) की कीमत क्रमशः 28,990 रुपये और 33,490 रुपये है। दोनों फोन 15 मार्च से देशभर के ऑफलाइन और ऑनलाइन रिटेल स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे।
इन कीमतों के साथ नए गैलेक्सी ए5 और गैलेक्सी ए7 स्मार्टफोन की टक्कर लोकप्रिय
हॉनर 8, असूस ज़ेनफोन 3 (ज़ेडई552केएल) और वनप्लस 3टी स्मार्टफोन से होगी।