दक्षिण कोरिया की मोबाइल निर्माता कंपनी सैमसंग का Samsung Galaxy A5 (2017) स्मार्टफोन को हाल ही में गीकबेंच पर लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग में दिख रहा है कि सैमसंग गैलेक्सी ए5(2017) एंड्रॉयड 9.0 पाई पर चल रहा है। ऐसे में संभावना है कि कंपनी Galaxy A5 (2017) के लिए एंड्रॉयड पाई की टेस्टिंग कर रही है। याद करा दें कि, सैमसंग गैलेक्सी ए5(2017) को पिछले साल जनवरी में लॉन्च किया गया था।
नई गीकबेंच लिस्टिंग को
NashviilleChatterClass द्वारा स्पॉट किया गया है। उम्मीद है कि जल्द
सैमसंग गैलेक्सी ए5(2017) के लिए अपडेट जारी किया जा सकता है। लिस्टिंग में बताया गया है कि फोन एक्सीनॉस 7880 प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम पर चलता है। गीकबेंच पर हैंडसेट ने सिंगल और मल्टी-कोर टेस्ट में 787 और 4,131 स्कोर किया है।
कंपनी कंफर्म कर चुकी है कि अगले साल जनवरी में Samsung Galaxy S9 और Galaxy S9+ स्मार्टफोन के लिए एंड्रॉयड पाई अपडेट को जारी किया जाएगा। गैलेक्सी एस9 मॉडल के बाद फरवरी 2019 में
Galaxy Note 9 को अपडेट मिल सकता है। कंपनी ने अपने मेंबर्स ऐप के जरिए इस बात की पुष्टि की है कि अगले साल मार्च में Galaxy S8, Galaxy S8+ और Galaxy Note 8 को भी एंड्रॉयड पाई अपडेट दिया जाएगा।
Galaxy J3 (2017), Galaxy J4, Galaxy J4+ और Galaxy J7 (2017) स्मार्टफोन को अगले साल अपडेट दिया जा सकता है।
सैमसंग गैलेक्सी ए5 (2017) स्मार्टफोन में 1.9 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। फोन में 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज है। फोन में जान फूंकने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग फ़ीचर के साथ आती है। फोन में वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 4.2, यूएसबी टाइप-सी और एनएफसी जैसे कनेक्टिविटी फ़ीचर हैं।