Samsung Galaxy A5 (2017), Samsung Galaxy A8 (2018) और Samsung Galaxy J5 Prime तीनों स्मार्टफोन को नया सॉफ्टवेयर अपडेट मिलने की खबर सामने आ रही है। नया अपडेट अप्रैल एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच के साथ आ रहा है। हालांकि, यह अपडेट अभी चुनिंदा क्षेत्रों के लिए जारी किया गया है। सैमसंग (Samsung) ने अभी इस बात से पर्दा नहीं उठाया है कि आखिर इन तीनों स्मार्टफोन को मिले अपडेट को ग्लोबली कब तक रोल आउट किया जाएगा।
क्षेत्रीय उपलब्धता की बात करें तो कनाडा में रह रहे
Samsung Galaxy A5 (2017) यूज़र को अप्रैल एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच मिलने लगा है। यह अपडेट एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर आधारित है लेकिन आशा है कि स्मार्टफोन को एंड्रॉयड पाई (Android Pie) पर अपग्रेड किया जा सकता है। Samsung Galaxy A5 (2017) स्मार्टफोन को कुछ समय पहले
गीकबेंच पर लिस्ट किया गया था। लिस्टिंग में दिख रहा था कि सैमसंग गैलेक्सी ए5 (2017) एंड्रॉयड 9.0 पाई पर चल रहा है।
Samsung Galaxy J5 Prime यूज़र को भी नया अपडेट अप्रैल एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच के साथ मिल रहा है। लेकिन फिलहाल अपडेट को तीन क्षेत्रों के लिए जारी किया गया है- पनामा, पैराग्वे और त्रिनिदाद एंड टोबैगो। सैमसंग गैलेक्सी ए5 (2017) की तरह सैमसंग गैलेक्सी जे5 प्राइम को मिला अपडेट भी एंड्रॉयड ओरियो पर ही आधारित है।
Samsung Galaxy A8 (2018) को मिला अपडेट भी अप्रैल सिक्योरिटी पैच के साथ आ रहा है।
SamMobile की रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी ए8 (2018) को मिला अपडेट अभी रूस में जारी किया गया है और यह एंड्रॉयड पाई पर आधारित है। हमेशा की तरह तीनों अपडेट ओवर-द-एयर (OTA) के जरिए जारी किए गए हैं।