दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन कंपनी Samsung ने इस महीने की शुरुआत में भारत में Samsung Galaxy A34 5G को लॉन्च किया था। कंपनी ने पिछले वर्ष Samsung Galaxy A33 5G की बिक्री शुरू की थी। Samsung Galaxy A34 5G को दो स्टोरेज वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया था। कंपनी जल्द ही भारत में इसके 6 GB के RAM वाला वेरिएंट लॉन्च कर सकती है।
इस बारे में 91Mobiles की एक
रिपोर्ट में बताया गया है कि इसका प्राइस 28,999 रुपये का होगा। इस पर ऑफर्स भी मिलेंगे, जिनमें 3,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट शामिल होगा। इसके अलावा 1,000 रुपये सैमसंग शॉप ऐप वेलकम वाउचर भी होग। इसके 128 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 30,999 रुपये और 256 GB वेरिएंट को 32,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। कंपनी ने इसके 6 GB के RAM वाले वेरिएंट के लॉन्च की पुष्टि नहीं की है।
Samsung Galaxy A34 5G के स्पेसिफिकेशंस
इस स्मार्टफोन का सॉफ्टवेयर Galaxy A54 5G के समान है। इसमें 6.6 इंच फुल HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट और विजन बूस्टर फीचर के साथ है। इसके ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 5 मेगापिक्सल का सेंसर मैक्रो लेंस के साथ है। इसके फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का सेंसर f/2.2 लेंस के साथ दिया गया है। इसमें 256 GB की स्टोरेज है जिसे माइक्रोSD कार्ड के इस्तेमाल से 1 TB तक बढ़ाया जा सकता है। इसकी 5,000 mAh की बैटरी 25 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
सैमसंग को पिछले महीने अपने नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy S23 की प्री-बुकिंग के पहले दिन लगभग 1,400 करोड़ रुपये के ऑर्डर्स मिले थे। Samsung Galaxy S23 की प्री-बुकिंग इस स्मार्टफोन के पिछले वर्जन Galaxy S22 की तुलना में लगभग दोगुनी थी। देश में Galaxy S23 का प्राइस 75,000 रुपये से लगभग 1.55 लाख रुपये के बीच है।
कंपनी ने बताया है कि इस स्मार्टफोन की मैन्युफैक्चरिंग सैमसंग की नोएडा में फैक्टरी में की जाएगी। कंपनी की पिछली Galaxy S सीरीज के स्मार्टफोन्स की मैन्युफैक्चरिंग सैमसंग की वियतनाम की फैक्टरी में की गई थी और भारत में इनकी बिक्री के लिए सैमसंग ने इम्पोर्ट किया था।