दक्षिण कोरिया की मोबाइल निर्माता कंपनी Samsung के Galaxy J8 स्मार्टफोन को नया सॉफ्टवेयर अपडेट मिल गया है। नए अपडेट में कंपनी ने ऑटो-ब्राइटनेस फीचर को जोड़ा है। Galaxy J8 को मिला यह फीचर सेल्फी कैमरे का इस्तेमाल कर ब्राइटनेस को ऑटोमेटिकली एडजस्ट कर लेगा। इसके अलावा नए अपडेट के साथ फोन में डुअल वोल्ट और एआर इमोजी जैसे फीचर भी मिलेंगे। बता दें कि ऐप्पल मीमोजी से मुकाबले के लिए सैमसंग ने एआर इमोजी फीचर को उतारा था। इस फीचर को सबसे पहले Galaxy S9 में देखा गया था।
गौर करने वाली बात यह है कि हाल ही में AR Emoji फीचर को Galaxy J7 Duo में भी जोड़ा गया है। बता दें कि, जब भी यूजर फोन को अनलॉक करेगा
सैमसंग गैलेक्सी जे8 में जुड़ा ऑटो-ब्राइटनेस फीचर तब-तब करंट लाइटिंग कंडिशन को मापने के लिए सेल्फी क्लिक करेगा। हालांकि, यह सेल्फी को स्टोर नहीं करेगा। इस फीचर को सेटिंग्स में जाकर या फिर नोटिफिकेशन पैनल से भी एक्टिव किया जा सकेगा।
SamMobile साइट ने नोटिस किया कि सैमसंग फोन लाइटिंग कंडिशन को मापने के उद्देश्य से फ्रंट कैमरा से फोन खिंचता है। इस वजह से फोन की बैटकी लाइफ पर थोड़ा असर पड़ता है।
रिपोर्ट में नए अपडेट का सॉफ्टवेयर वर्जन J81GDDU2ARJ4 बताया गया है। जिस भी स्मार्टफोन में लाइट कंडिशन को मापने के लिए एंबियंट लाइट सेंसर मौजूद नहीं है, यह फीचर को उन यूजर के काम का है।
Galaxy J4 और
Galaxy J6 में भी एंबियंट लाइट सेंसर मौजूद नहीं है, तो ऐसे में उम्मीद है कि ऑटो-ब्राइटनेस फीचर को जल्द इन फोन के लिए भी जारी किया जा सकता है। बता दें कि एंड्रॉयड गो स्मार्टफोन Galaxy J2 Core में पहले से यह फीचर प्रीलोड है। याद करा दें कि पिछले महीने सैमसंग गैलेक्सी जे7 डुओ को सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ एआर इमोजी सपोर्ट के साथ नवंबर सिक्योरिटी पैच दिया गया था।