Samsung Galaxy J8 को भारत में एंड्रॉयड पाई (Android Pie) अपडेट मिलने की खबर सामने आ रही है।
Samsung Galaxy J8 को भारत में एंड्रॉयड पाई अपडेट मिलने की खबर
Samsung Galaxy J6 को पिछले सप्ताह एंड्रॉयड पाई (Android Pie) अपडेट मिला था और अब Samsung Galaxy J8 को भारत में अपडेट मिलने की खबर सामने आ रही है। इस माह के शुरुआत में सैमसंग गैलेक्सी जे8 के लिए एंड्रॉयड पाई अपडेट को ग्लोबली जारी किया गया था और अब भारत में रह रहे Samsung Galaxy J8 यूज़र्स के लिए अपडेट को रोल आउट किया गया है। सैमसंग गैलेक्सी जे8 के लिए जारी हुए अपडेट का फाइल साइज़ 1196 एमबी है तो इस बात को सुनिश्चित कर लें कि आपके फोन की स्टोरेज में जगह मौजूद है या नहीं। फोन को वाई-फाई से कनेक्ट करने और फोन को चार्ज पर लगाने के बाद ही अपडेट को डाउनलोड करें। अपडेट अप्रैल 2019 एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच के साथ आ रहा है।
TizenHelp की रिपोर्ट में कहा गया है कि सैमसंग गैलेक्सी जे8 स्मार्टफोन के लिए एंड्रॉयड पाई अपडेट को जारी किया गया है। लेटेस्ट अपडेट का फर्मवेयर वर्जन J810GDDU2BSD5/J810GODM2BSD5/J810GDDU2BSC6 है और यह सैमसंग वन यूआई एक्सपीरियंस के साथ आ रहा है।
Samsung Galaxy J8 का चेंजलॉग
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन