Samsung Galaxy J6+ और Samsung Galaxy J8 की कीमतों में कटौती कर दी गई है। इस कटौती के बाद Samsung Galaxy J6+ को 14,490 रुपये में और Samsung Galaxy J8 को 15,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा। दोनों ही सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन 18.5:9 इनफिनिटी डिस्प्ले पैनल और डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आते हैं। इसके अलावा इन हैंडसेट में एंड्रॉयड ओरियो पर आधारित सैमसंग एक्सपीरियंस यूएक्स है।
ताज़ा कटौती के बाद सितंबर महीने में
15,990 रुपये में लॉन्च किए गए
Samsung Galaxy J6+ की कीमत 14,490 रुपये हो गई है।
Samsung Galaxy J8 को जून में
18,990 रुपये में लॉन्च किया गया था। अब यह 15,990 रुपये में उपलब्ध है। ये दोनों ही फोन नई कीमतों के साथ अमेज़न इंडिया और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध हैं। हालांकि, सैमसंग इंडिया के ई-स्टोर पर कीमतों में कटौती नहीं की गई है। मुंबई के नामी रिटेलर महेश टेलीकॉम ने कीमतों में कटौती के बारे में
जानकारी दी।
इससे पहले Samsung ने भारतीय मार्केट में Galaxy A6+ और Galaxy A8 Star को सस्ता कर दिया था। Samsung Galaxy A6+ की कीमत 18,990 रुपये हो गई थी और Samsung Galaxy A8 Star अब 29,990 रुपये में मिलता है।
Samsung Galaxy J6+ स्पेसिफिकेशन
Samsung Galaxy J6+ एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है। इस हैंडसेट में आपको 6 इंच का एचडी+ (720x1480 पिक्सल) इनफिनिटी डिस्प्ले मिलेगी। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18.5:9 है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए 1.4 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है, गैलेक्सी जे4+ की तरह इस हैंडसेट में भी इसी चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है या नहीं अभी इस बात का पता नहीं लग पाया है। फोटो, वीडियो और अन्य जरूरी चीजों को सेव करने के लिए 3 जीबी/ 4 जीबी रैम और 32 जीबी/ 64 जीबी स्टोरेज मिलेगी। फोटोग्राफी के लिए Galaxy J6+ में दो रियर कैमरे मिलेंगे, प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है, इसका अर्पचर एफ/1.9 है। सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का है, इसका अर्पचर एफ/2.2 है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, इसका अर्पचर एफ/1.9 है।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी वोल्ट, सिंगल-बैंड वाईफाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ वर्जन 4.2, जीपीएस, ग्लोनास,एनएफसी और 3.5 मिलीमीटर का हेडफोन जैक मिलेगा। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं। सैमसंग के इस हैंडसेट में साइड फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट मिलेगा। पावर बैकअप के लिए 3,300एमएएच की बैटरी मिलेगी। Galaxy J6+ की लंबाई-चौड़ाई कुछ इस प्रकार है- 161.4x76.9x7.9 मिलीमीटर और इसका वजन 178 ग्राम है।
Samsung Galaxy J8 स्पेसिफिकेशन
सैमसंग गैलेक्सी जे8 में 6 इंच का एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर पर चलने वाले इस स्मार्टफोन में पॉलीकार्बोनेट डिज़ाइन है। यह डुअल सिम हैंडसेट एंड्रॉयड ओरियो पर चलेगा। इसका सिर्फ एक वेरिएंट है जो 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज है। यूज़र 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर पाएंगे।
Samsung Galaxy J8 डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है। पिछले हिस्से पर प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर एफ/1.7 है। सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का है, एफ/1.9 अपर्चर वाला। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए एफ/1.9 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। दोनों ही तरफ फ्लैश भी दिए गए हैं। स्मार्टफोन फेसियल रिकग्निशन के साथ आता है।
सैमसंग गैलेक्सी जे8 के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। फोन की बैटरी 3500 एमएएच की है। स्मार्टफोन में चैट ओवर वीडियो फीचर भी दिया गया है। इसकी मदद से यूज़र वीडियो देखते हुए भी व्हाट्सऐप और डिफॉल्ट मैसेजिंग ऐप पर चैट कर सकते हैं।