Samsung Galaxy M51 स्मार्टफोन को सैमसंग गैलेक्सी M सीरीज़ का आगामी फोन बताया जा रहा है। अब इस स्मार्टफोन को लेकर खबर सामने आई है, जिसके मुताबिक प्रोडक्शन में आई देरी की वजह से इस स्मार्टफोन के लॉन्च की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह फोन अब भारत में सितंबर में लॉन्च किया जाएगा। पुरानी रिपोर्ट्स में संकेत मिला था कि गैलेक्सी एम51 स्मार्टफोन भारत में जून या फिर जुलाई में लॉन्च किया जा सकता है, लेकिन अब लग रहा है कि ऐसा नहीं होगा। नई रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि यह स्मार्टफोन Galaxy M सीरीज़ का आज तक की तारीख का सबसे दमदार एडिशन होने वाला है। फिलहाल Samsung ने इस इस स्मार्टफोन की उपलब्धता व स्पेसिफिकेशन को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की है।
इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों का हवाला देते हुए MySmartPrice की
रिपोर्ट बताती है कि प्रोडक्शन में आई देरी की वजह से Samsung Galaxy M51 की लॉन्च तारीख को सितंबर तक आगे बढ़ा दिया गया है। प्रोडक्शन काम में आई देरी की वजह है पिछले कुछ महीने से कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन। इसके अलावा रिपोर्ट में यह भी दावा किया है कि यह स्मार्टफोन Galaxy M सीरीज़ का आज तक की तारीख का सबसे दमदार स्मार्टफोन होगा, लेकिन इसके आधिकारिक स्पेसिफिकेशन पर अब तक सस्पेंस बरकरार है। हालांकि, यह फोन कथित तौर पर गीकबेंच पर
लिस्ट हो चुका है, जहां इसके स्नैपड्रैगन 675 या फिर स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर से लैस होने की जानकारी हासिल हुई थी।
आपको बता दें, गैलेक्सी एम51 स्मार्टफोन पिछले साल दिसंबर से
सुर्खियों में बना हुआ है, जब खबर आई थी कि फोन का प्रोडक्शन सैमसंग की नोएडा फैक्ट्री में शुरू हो गया है। वहीं, मार्च में फोन के कुछ कथित रेंडर्स ऑनलाइन सामने आए थे, जिससे संकेत मिला था कि फोन में होल-पंच डिस्प्ले डिज़ाइन और ट्रिपल रियर कैमरा
सेटअप दिया जाएगा। इसके बाद मई में रिपोर्ट सामने आई कि यह फोन जून व जुलाई में लॉन्च किया जा सकता है। पिछले महीने इस फोन की गीकबेंच लिस्टिंग सामने आई थी।
Samsung Galaxy M51: A rumour roundup
इस फोन के कई स्पेसिफिकेशन अब तक लीक हो चुके हैं। सैमसंग गैलेक्सी एम51 फोन में 6.5 इंच का फ्लैट डिस्प्ले, सेल्फी कैमरा के लिए होल-पंच डिज़ाइन के साथ दिया जाएगा। वहीं, फोन में पीछे की ओर फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा। इसके अलावा यह फोन स्नैपड्रैगन 675 या फिर स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर पर काम करेगा। फोन में 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी जा सकती है। कथित गैलेक्सी एम51 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर काम करेगा। साथ ही कहा गया है कि फोन बड़ी बैटरी के साथ आएगा।
Samsung ने अभी तक इस स्मार्टफोन की कीमत, उपलब्धता व स्पेसिफिकेशन को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की है।