रिलायंस जियो की 4जी सेवाओं को अभी तक आधिकारिक तौर पर तो लॉन्च नहीं किया गया है, लेकिन कुछ यूज़र इसका फायदा अभी से उठा पा रहे हैं। दरअसल, कंपनी ने एक रेफरल प्रोग्राम की शुरुआत की है।
वैसे रिलायंस ने अभी तक इस रेफरल प्रोग्राम के बारे में कोई घोषणा नहीं की है। इसका खुलासा कंपनी के कुछ कमर्चारियों ने
फेसबुक के जरिए किया है। उन्होंने बताया है कि अगर वह किसी को रेफर करते हैं तो उस शख्स को तीन महीने के लिए मुफ्त 10 जीबी वॉयस और इंटरनेट डेटा मिलेगा। यह प्रोग्राम सिर्फ इनवाइट मॉडल पर काम कर रहा है। इसमें कंपनी के कर्मचारियों द्वारा एक यूनीक कोड भेजा जाता है जिसे रिलायंस डिजिटल या डिजिटल एक्सप्रेस स्टोर पर दिखाना होगा।
रिलायंस जियो इंफोकॉम ने असिस्टेंट मैनेजर विजय कुमार ने बुधवार को
फेसबुक पर पोस्ट किया, ''आप सिर्फ मुझे अपना मेल आईडी भेजें। मैं आपको एक यूनीक कोड के साथ इनवाइट भेजूंगा। आप उसका प्रिंट आउट लेकर किसी भी रिलायंस डिजिटल या डिजिटल एक्सप्रेस स्टोर पर जाएं। और यहां पर नया 4जी वीओएलटीई लाइफ हैंडसेट खरीदकर इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं।''
रेफरल प्रोग्राम के तहत यूज़र 90 दिनों तक कंपनी के डिजिटल लाइफ पैकेज का फायदा उठा पाएंगे। वॉयस कॉल, एचडी वीडियो, हाई-स्पीड डेटा और एसएमएस इस पैकेज का हिस्सा हैं। इस बंडल में यूज़र को 8 प्रीमियम एप्लिकेशन का एक्सेस भी मिलता है। ये एप्लिकेशन लाइव टीवी, मूवी, टीवी शो, मैगज़ीन, न्यूज़पेपर, न्यूज़ और क्लाउड स्टोरेज जैसी सेवाएं से जुड़े हैं। इस ऑफर के तहत यूज़र को जियोमनी के 15,000 रुपये के कूपन भी मिलेंगे। यूज़र इन ऑफर का फायदा लाइफ ब्रांड के किसी स्मार्टफोन को खरीद कर उठा सकते हैं जिनकी कीमत 5,499 रुपये से शुरू होती है।
रिलायंस डिजिटल ने अपने लाइफ ब्रांड के तहत चार 4जी स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं।
लाइफ फ्लेम 1 एंट्री लेवल फोन है और 5,499 रुपये में उपलब्ध है।
लाइफ विंड 6 की कीमत 6,499 रुपये है और
लाइफ वाटर 1 की 14,599 रुपये।
लाइफ अर्थ 1 को 19,399 रुपये में स्टोर की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।