Reliance Jio ने JioPC को लॉन्च किया है जो कि क्लाउड-बेस्ड वर्चुअल डेस्कटॉप प्लेटफॉर्म है।
Photo Credit: Jio
JioPC बिना किसी हार्डवेयर के फिट हो जाता है।
Reliance Jio ने JioPC को लॉन्च किया है जो कि क्लाउड-बेस्ड वर्चुअल डेस्कटॉप प्लेटफॉर्म है। यह घर में AI-रेडी और सुरक्षित कंप्यूटिंग प्रदान करता है। यह पहला पे-एज-यू-गो मॉडल है, जिसमें कोई लॉक-इन और जीरो मेंटेनेंस है। जियो ने Adobe Express प्रदान करने के लिए Adobe के साथ साझेदारी की है। JioPC भारत की डिजिटल यात्रा में एक बड़ा कदम है। इससे यूजर्स कम से कम 50 हजार रुपये के हाई-एंड पीसी के सभी फीचर्स और परफॉर्मेंस को पा सकते हैं। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
JioPC को यूजर्स 400 रुपये प्रति माह के शुरुआत प्लान के साथ उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें कोई लॉक-इन पीरियड भी नहीं। JioPC किसी भी स्क्रीन को एक फुल कंप्यूटर में बदल सकता है, जिसके लिए किसी महंगे हार्डवेयर या अपग्रेड की जरूरत नहीं होती है। बस प्लग इन करना है, साइन अप करना और कंप्यूटिंग शुरू कर सकते हैं। JioPC क्लाउड बेस्ड नेक्स्ट जेन के AI वाला पीसी अनुभव प्रदान करता है। यह नई टेक्नोलॉजी के साथ हमेशा अपडेटेड रखता है। फास्ट और बिना रुकावट इंस्टेंट बूट-अप और कोई लेग नहीं प्रदान करता है। इसका डिजाइन सिक्योर है, वायरस और मैलवेयर से नेटवर्क-लेवल प्रोटेक्शन के साथ आता है। JioPC एक्सेस करने के लिए बस एक Jio सेट-टॉप बॉक्स, कीबोर्ड, माउस और स्क्रीन की जरूरत होती है।
JioPC के लिए कोई रिपेयर की जरूरत नहीं होती है। यह बिना किसी हार्डवेयर के फिट हो जाता है। इसे स्टूडेंट, प्रोफेशनल, स्मॉल बिजनेस की जरूरतों को पूरा करता है। क्रिएटिविटी और प्रोडक्टिविटी के लिए JioPC ने Adobe के साथ साझेदारी की है, जो यूजर्स को Adobe Express प्रदान करता है, जिसमें डिजाइन और एडिटिंग का फ्री एक्सेस प्रदान करता है। इस प्लेटफर्म में कई AI टूल के साथ-साथ सभी एप्लिकेशन और 512GB क्लाउड स्टोरेज का एक्सेस शामिल है।
फ्लेक्सिबल,ऑन-डिमांड कंप्यूटिंग जिसे कभी भी अपग्रेड किया जा सकता है। सब्सक्रिप्शन-फर्स्ट मॉडल यह साफ करता है कि कभी भी ज्यादा भुगतान करने की जरूरत नहीं है। नई लर्निंग, वर्क फ्रॉम होम और डेली टास्क के लिए AI रेडी टूल प्रदान करता है। JioPC देश भर के सभी मौजूदा और नए JioFiber और Jio AirFiber ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। नए यूजर्स 1 महीने के लिए इस सर्विस का फ्री उपयोग कर सकते हैं।
JioPC को यूजर्स 400 रुपये प्रति माह के शुरुआत प्लान के साथ उपयोग कर सकते हैं।
JioPC ने Adobe के साथ साझेदारी की है, जो यूजर्स को Adobe Express प्रदान करता है।
JioPC सभी JioFiber और Jio AirFiber यूजर्स के लिए पूरे भारत में उपलब्ध है।
JioPC किसी भी स्क्रीन को एक फुल कंप्यूटर में बदल सकता है, जिसके लिए किसी महंगे हार्डवेयर या अपग्रेड की जरूरत नहीं होती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन