Xiaomi सब-ब्रांड Redmi स्नैपड्रैगन 750जी प्रोसेसर और स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ नए स्मार्टफोन्स लॉन्च कर सकती है, जिसकी जानकारी चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट के जरिए जाने-माने टिप्सटर ने दी है। टिप्सटर का कहना है कि यह स्मार्टफोन्स बड़ी LCD स्क्रीन और बड़ी बैटरी के साथ आ सकते हैं। फिलहाल शाओमी ने इन प्रोसेसर के साथ रेडमी फोन की कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की है। लेकिन खबर है कि लॉन्च होने वाले यह स्मार्टफोन Redmi Note 10 5G सीरीज़ का हिस्सा हो सकते हैं। सामने आ चुकी रिपोर्ट बताती है कि कंपनी Redmi Note 10 सीरीज़ स्मार्टफोन को अगले महीने लॉन्च कर सकती है।
टिप्सटर tipster Digital Chat Station (अनुवादित) ने वीबो
पोस्ट के जरिए जानकारी दी है कि
Xiaomi के फोन स्नैपड्रैगन 750जी प्रोसेसर और स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ लॉन्च हो सकते हैं, जिन्हें Redmi ब्रांडिंड के तहते लॉन्च कया जाएगा। साथ ही बताया कि यह फोन बड़ी बैटरी और हाई-रिफ्रेश रेट एलसीडी डिस्प्ले से लैस होंगे। इसके अलावा टिप्सटर ने कथित रेडमी फोन के बारे में अन्य कोई जानकारी साझा नहीं की।
Gizmochina की रिपोर्ट में दावा किया गया था कि इन रेडमी फोन को Redmi Note 10 5G सीरीज़ के हिस्से के तौर पर पेश किया जाएगा, जो कि इस साल अप्रैल महीने में लॉन्च हुई
Redmi Note 9 सीरीज़ का कथित रूप से फोलअप होगी। रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया है कि कथित स्नैपड्रैगन 750जी प्रोसेसर के साथ आने वाला रेडमी फोन Mi 10T Lite 5G का रीब्रांडेड वर्ज़न होगा और इसे Redmi Note 10 5G कहा जाएगा। फिलहाल, Mi 10T Lite पर भी कोई पुष्टि नहीं है, लेकिन शाओमी मी 10टी सीरीज़ को आज 30 सितंबर को शाम 5.30 बजे वर्चुअल इवेंट के जरिए
लॉन्च करने वाली है।
आपको बता दें, जुलाई महीने में Redmi Note 10 नामक फोन AI बेंचमार्किंग वेबसाइट पर लिस्ट हुआ था, जो कि मीडियाटेक डायमेंसिटी 820 5जी प्रोसेसर के साथ लिस्ट था। फिलहाल अभी यह भी साफ नहीं है कि रेडमी नोट 10 में कौन-सा प्रोसेसर दिया जाएगा।
Gizmochina की पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक, रेडमी नोट 10 का 4जी वेरिएंट भी होगा, जो कि कथित रूप से चीन की MIIT सर्टिफिकेशन साइट पर मॉडल नंबर M2010J19SC और 4जी सपोर्ट के साथ लिस्ट हुआ था।