Xiaomi Redmi Note 8 Sale: शाओमी के चार रियर कैमरे वाले बजट स्मार्टफोन रेडमी नोट 8 की अगली सेल तारीख का पता चल गया है। अगर आप भी Redmi Note 8 स्मार्टफोन खरीदने का विचार कर रहे हैं तो आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि शाओमी (Xiaomi) रेडमी नोट 8 की अगली सेल अब 19 नवंबर 2019 को Amazon पर होगी। याद रहे कि पिछले माह Redmi Note 8 के साथ शाओमी ने रेडमी नोट 8 प्रो (Redmi Note 8 Pro) स्मार्टफोन को भी लॉन्च किया था। अहम खासियतों की बात करें तो शाओमी रेडमी नोट 8 स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर और 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर से लैस है।
Redmi Note 8 price in India, सेल ऑफर्स
शाओमी रेडमी नोट 8 के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है। इस फोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल को 12,999 रुपये में बेचा जाएगा। Xiaomi ब्रांड का यह फोन नेपट्यून ब्लू, मूनलाइट व्हाइट, कॉसमिक पर्पल और स्पेस ब्लैक रंग में मिलेगा। Redmi Note 8 की अगली सेल अब
Amazon पर 19 नवंबर को होगी।
यह भी पढ़ें-
Redmi Note 8 Pro vs Realme XT: कैमरा, परफॉर्मेंस और बैटरी लाइफ में कौन है बेहतर?यह भी पढ़ें-
Redmi Note 8 में कितना दम? पहली नज़र में... शाओमी रेडमी नोट 8 के साथ मिलने वाले सेल ऑफर्स की बात करें तो एचएसबीसी कैशबैक कार्ड पर 5 प्रतिशत का इंस्टेंट कैशबैक, HDFC Bank डेबिट कार्ड पर 10 प्रतिशत कैशबैक और ICICI Bank क्रेडिट ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 5 प्रतिशत डिस्काउंट (1,500 रुपये तक) मिलेगा। मी डॉट कॉम पर Airtel की ओर से 1120 जीबी तक 4जी डेटा मिलेगा।
Redmi Note 8 Specifications
डुअल-सिम रेडमी नोट 8 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर चलेगा। इसमें 6.39 इंच की फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) स्क्रीन दी गई है। कंपनी ने इसी डिस्प्ले का इस्तेमाल रेडमी के20 में किया है। यह 90 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो और 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आएगा। फोन के फ्रंट और बैक पैनल पर गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन है। इसमें वाटरड्रॉप नॉच है। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी तक रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी तक की है। फोन में माइक्रोएसडी कार्ड (512 जीबी तक) के लिए अलग स्लॉट है।
Xiaomi ने अपने रेडमी नोट 8 में चार रियर कैमरे दिए हैं। यहां 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल शूटर और 2 मेगापिक्सल के दो सेंसर होंगे। इसमें 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है। इसका अपर्चर एफ/ 2.0 है।
Redmi Note 8 में 4,000 एमएएच की बैटरी है। यह 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और आईआर ब्लास्टर के साथ आता है। कनेक्टिविटी फीचर्स में जीपीएस, ए-जीपीएस, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 4.2 और वाई-फाई डायरेक्ट शामिल हैं। फोन का डाइमेंशन 158.3x75.3x8.35 मिलीमीटर है और वज़न 188 ग्राम। प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एंबियंट लाइट सेंसर, एक्सेलेरेशन सेंसर, जायरोस्कोप, डिजिटल कंपास और रियर फिंगरप्रिंट सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं।