अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो इन दिनों ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर कई डील्स ऑफर की जा रही हैं। इन्हीं में से एक डील के तहत आप Redmi Note 11 4G स्मार्टफोन को आकर्षक कीमतों पर पा सकते हैं। शाओमी ने यह फोन इस साल की शुरुआत में इंडियन मार्केट में लॉन्च किया था। वैसे इसके प्राइम 12999 रुपये हैं, लेकिन एमेजॉन पर मिल रहे ऑफर के बाद आप इसे 10749 रुपये में खरीद सकते हैं। इस तरह आपको यह डिवाइस 2250 रुपये तक की छूट पर मिल सकती है। आइए इस डील को विस्तार से समझते हैं।
एमेजॉन इंडिया पर
Redmi Note 11 4G के 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज वैरिएंट के दाम 12999 रुपये हैं। कंपनी ने इस डिवाइस को 1250 रुपये के कूपन डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया है। इस डिस्काउंट के बाद फोन की कीमत 11750 रुपये हो जाती है। यह ऑफर हर यूजर के लिए है। लेकिन अगर आप ICICI, Kotak या RBL बैंकों के कार्ड से खरीदारी कर रहे हैं, तो EMI ट्रांजैक्शंस पर एक हजार रुपये तक का अतिरिक्त डिस्काउंट पा सकते हैं। दोनों छूट को एकसाथ इस्तेमाल करने पर Redmi Note 11 4G स्मार्टफोन खरीदने के लिए आपको 10,749 रुपये ही देने होंगे। एक बात का ध्यान रहे कि बैंक डिस्काउंट 3 मई तक ही वैलिड है, इसलिए आपको जल्दी फैसला करना होगा।
Redmi Note 11 4G को तीन कलर ऑप्शंस- हॉराइजन ब्लू, स्पेस ब्लैक और स्टारडस्ट वाइट में खरीदा जा सकता है। बात करें इस फोन के स्पेसिफिकेशंस की, तो फोन में 6.5 इंच फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 90Hz रिफ्रेश रेट और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो दिया गया है। फोन में 180 हर्ट्ज़ टच सैम्पलिंग रेट और 1500:1 कॉन्ट्रास्ट रेशियो मौजूद है। इसके अलावा, रेडमी नोट 11 4जी फोन स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर से लैस है।
फोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और पोट्रेट लेंस मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 13 मेगापिक्सेल सेंसर दिया गया है। फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी मौजूद है, जिसके साथ 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। फोन का वजन 179 ग्राम है।