Redmi Note 10S और Redmi Watch को भारत में आज 13 मई को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। रेडमी नोट 10एस फोन कंपनी की Redmi Note 10 सीरीड़ का लेटेस्ट एडिशन होगा, जो कि इस साल मार्च में लॉन्च हुई थी। आगामी रेडमी नोट फोन को लेकर कंफर्म कर दिया गया है कि यह मीडियाटेक हीलियो जी95 प्रोसेसर से लैस होगा और इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। यह फोन ऑरिज़न ग्लोबली मार्च में लॉन्च हुआ था और अब इसे भारतीय मार्केट में पेश किया जाएगा। रेडमी वॉच की बात करें, तो यह पिछले साल नंबर में चीन में लॉन्च हुई थी। यह वॉच वर्गाकार डायल, बिल्ट-इन जीपीएस, 11 स्पोर्ट्स मोड से लैस है।
Redmi Note 10S, Redmi Watch: How to watch livestream
Xiaomi कंपनी
Redmi Note 10S और
Redmi Watch को भारत में आज वर्चुअल इवेंट के जरिए लॉन्च करने वाली है। इस इवेंट का लाइवस्ट्रीम कंपनी के यूट्यूब व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित किया जाएगा। इवेंट आज दोपहर 12 बजे शुरू होगा, जिसे आप नीचे इम्बेड वीडियो में देख सकते हैं।
Redmi Note 10S, Redmi Watch: Price (expected)
रेडमी नोट 10एस की भारतीय कीमत की जानकारी फिलहाल सार्वजनिक नहीं की गई है, लेकिन यह फोन Redmi Note 10 का बदला हुआ अवतार हो सकता है तो इसकी कीमत 12,499 रुपये के आसपास हो सकती है। कहा जा रहा है कि फोन तीन कॉन्फिग्रेशन में पेश किया जाएगा, वो है 6 जीबी + 64 जीबी, 6 जीबी + 128 जीबी और 8 जीबी + 128 जीबी। इसके अलावा, फोन में तीन कलर ऑप्शन खरीद के लिए उपलब्ध होंगे, वो हैं ब्लू, डार्क ग्रे और व्हाइट, जिसे Amazon India के माध्यम से खरीद के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
रेडमी नोट 10एस फोन को ग्लोबली $229 (लगभग 16,900 रुपये) में पेश किया गया था, जो कि फोन के 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज की कीमत थी। फोन के 6 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज की कीमत $249 (लगभग 18,400 रुपये) थी। वहीं, फोन के 8 जीबी + 128 जीबी वेरिएंट की कीमत $279 (लगभग 20,600 रुपये) थी।
रेडमी वॉच की भारतीय कीमत को भी शाओमी द्वारा ज़ारी नहीं किया गया है हालांकि इसे चीन में CNY 299 (लगभग 3,400 रुपये) की कीमत में पेश किया गया था। यह वॉच एलिगेंट ब्लैक, इंक ब्लू और आइवरी व्हाइट कलर ऑप्शन में आती है, जबकि रेडमी वॉच के स्ट्रैप में चार कलर ऑप्शन मिलते हैं, चैरी ब्लॉसम, एलिगेंट ब्लैक, इंक ब्लू और आइवरी व्हाइट।
Redmi Note 10S specifications
तो रेडमी नोट 10एस फोन ग्लोबली लॉन्च हो चुका है। जो कि एंड्रॉयज 11 आधारित MIUI 12.5 पर काम करता है। इसमें 6.43 इंच फुल एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) एमोलेड होल-पंच डिस्प्ले और मीडियाटेक हीलियो जी95 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी मिलती है, जिसके साथ 33 वॉच फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअर मौजूद है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगपिक्सल का, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा है। रेडमी नोट 10एस 13 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा के साथ लिस्ट है। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर व AI Face Unlock सपोर्ट मिल सकता है।
Redmi Watch specifications (expected)
रेडमी वॉच को पिछले साल चीन में लॉन्च किया गया था, इससे हमें अंदाजा है कि आज लॉन्च होने वाली वॉच में क्या कुछ स्पेसिफिकेशन मिल सकते हैं। रेडमी वॉच में 1.4 इंच (320x320 पिक्सल) वर्गाकार डिस्प्ले के साथ 323पीपीआई पिक्सल डेंसिटी दी गई है। डिस्प्ले में 2.5डी कर्व्ड ग्लास मौजूद हैं। यह स्मार्टवॉच एनएफसी सपोर्ट के साथ आती है और इसमें लगातार हार्ट रेट मॉनिटरिंग के लिए ऑप्टिकल सेंसर शामिल है। इसमें एक्टिविटी ट्रैकिंग के लिए बिल्ट-इन छह axis एक्सेलेरोमीटर और जियोमैग्नेटिक सेंसर भी मौजूद है।
रेडमी वॉच 11 स्पोर्ट्स मोड्स से लैस है, जिसमें आउटडोर साइकलिंग, इनडोर साइक्लिंग, आउटडोर रनिंग, ट्रेडमिल, वॉकिंग, ओपन वॉटर स्विमिंग, पूल में स्विमिंग, क्रिकेट, ट्रेकिंग, ट्रायल रन, वॉकिंग, इनडोर रनिंग और फ्री एक्टिविटी शामिल है। इसके अलावा वॉच Android और iOS में 230 एमएएच की बैटरी क्षमता के साथ आती है, जिसको लेकर दावा किया गया है कि यह 12 दिन तक की यूसेज प्रदान करता है।