Redmi Note 10 4G कथित रूप से चीनी 3C वेबसाइट पर मॉडल नंबर M2010J19SC के साथ लिस्ट हुआ है। यह मॉडल नंबर इससे पहले चीन की मिनिस्ट्री ऑफ इंडस्ट्री एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (MIIT) वेबसाइट पर लिस्ट हुआ था। यह ग्लोबल मार्केट में M2010J19CG के रूप में दस्तक दे सकता है, जो कि पिछले हफ्ते यूरेशियन इकोनॉमिक कमीशन (EEC) वेबसाइट पर लिस्ट हुआ था। रेडमी नोट 10 4जी स्मार्टफोन में रेडमी नोट 10 5जी मॉडल से काफी समानताएं होगी, जिसको लेकर खबरें है कि इन पर मॉडल नंबर M2007J22C और M2007J17C के साथ काम चल रहा है।
3C वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, Redmi Note 10 4G स्मार्टफोन के साथ आने वाले चार्जर का मॉडल नंबर MDY-11-EM है। प्रतीत हो रहा है कि यह चार्जर 22.5 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा।
3सी वेबसाइट लिस्टिंग की जानकारी सबसे पहले
Gizmochina द्वारा सार्वजनिक की गई थी, हालांकि बाद में Gadgets 360 ने भी स्वतंत्र रूप से इस
लिस्टिंग को देखा। हालांकि, Xiaomi ने रेडमी नोट 10 4जी की मौजदूगी के बारे में फिलहाल किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है। इसके अलावा, लिस्टिंग में भी कोई सबूत नहीं मिला है कि मॉडल नंबर M2010J19SC फोन रेडमी के नए नोट सीरीज़ स्मार्टफोन के तौर पर एंट्री मारेगा।
आपको बता दें, रेडमी के इस नए स्मार्टफोन के ग्लोबल वेरिएंट का मॉडल नंबर M2010J19CG है और अटकले लगाई जा रही हैं कि यह नया स्मार्टफोन कुछ मार्केट्स में नए Poco फोन के तौर पर एंट्री करेगा। यह फोन मॉडल नंबर M2010J19SC के साथ भी MIIT सर्टिफिकेशन साइट पर पिछले महीने
लिस्ट हो चुका है।
रेडमी नोट 10 सीरीज़ में 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है। हालांकि, शाओमी ने फिलहाल इस संबंध में किसी प्रकार की आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। वहीं फोन के 5जी वेरिएंट को लेकर खबर है कि यह 108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ दस्तक दे सकता है। यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 820 प्रोसेसर और 5जी
कनेक्टिविटी के साथ आ सकता है। इसके अलावा यह फोन एंड्रॉयड 10 आधारित MIUI 12 पर काम कर सकता है।
टॉप-एंड मॉडल के अलावा, रेडमी नोट 10 5जी फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750जी प्रोसेसर का एक अन्य वेरिएंट भी शामिल होगा। यह
Mi 10T Lite 5G का रीब्रांडेड वर्ज़न हो सकता है, जो कि कुछ बदलाव के साथ आ सकता है।