जब से यह खबर सामने आई है कि क्वॉलकॉम का सबसे तगड़ा प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 4 इस साल अक्टूबर में पेश हो सकता है, हर कोई जानना चाहता है कि इस चिपसेट के साथ सबसे पहली डिवाइस कौन सी होगी। बीते दिनों सुनने में आया कि Xiaomi 15 सीरीज को इस प्रोसेसर से पैक किया जा सकता है। शाओमी के बाद वीवो और वनप्लस डिवाइसेज में भी नया स्नैपड्रैगन प्रोसेसर आ सकता है। अब कहा जा रहा है कि रेडमी (Redmi) भी ‘स्नैपड्रैगन 8 जेन 4' प्रोसेसर वाला फोन लाएगी, जिसके दाम कुछ कम हो सकते हैं।
चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो (Weibo) पर टिप्सटर Smart Pikachu ने
कहा है कि Redmi K80 सीरीज को नवंबर में लॉन्च किया जा सकता है। ऐसी
उम्मीद है कि K80 सीरीज को स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 SoC के साथ पैक किया जाएगा। अनुमान है कि Redmi K80 Pro में यह प्रोसेसर होगा, जबकि Redmi K80 में Snapdragon 8 Gen 3 एसओसी दिया जाएगा।
टिप्सटर का यह भी कहना है कि दोनों फोन्स यानी Redmi K80 और K80 Pro में 2K रेजॉलूशन वाला डिस्प्ले मिलेगा। Smart Pikachu का अनुमान है कि इस साल Redmi K70E के सक्सेसर Redmi K80E को पेश नहीं किया जाएगा, क्योंकि शाओमी Redmi K सीरीज को प्रीमियम डिवाइसेज पर फोकस करना चाहती है।
बात करें Redmi K70 सीरीज की, तो उसमें तीन मॉडल शामिल हैं। ये हैं- Redmi K70e,
Redmi K70 और
Redmi K70 Pro। Redmi K70 और K70 Pro में 6.67 इंच 2K डिस्प्ले है। इसमें TCL C8 OLED पैनल है। यह 120Hz रिफ्रेश रेट और 4000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। फोन में HDR10+ और Dolby Vision का सपोर्ट दिया गया है। डिस्प्ले में ही फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।
दोनों फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का जिसमें OIS सपोर्ट भी है। सेकेंडरी कैमरा में अंतर आ जाता है। Redmi K70 में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस है और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। वहीं Redmi K70 Pro में 50MP टेलीफोटो लैंस है और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस है। दोनों ही फोन सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल कैमरा के साथ आते हैं।