• होम
  • मोबाइल
  • ख़बरें
  • 12GB रैम और 512GB स्‍टोरेज के साथ आया Redmi K50 स्‍मार्टफोन, नया कलर वैरिएंट भी लॉन्‍च

12GB रैम और 512GB स्‍टोरेज के साथ आया Redmi K50 स्‍मार्टफोन, नया कलर वैरिएंट भी लॉन्‍च

फोन की कीमत 2,899 युआन (33,653 रुपये) है। इसे प्री-ऑर्डर किया जा सकता है और 26 मई से बिक्री के लिए लाया जाएगा।

12GB रैम और 512GB स्‍टोरेज के साथ आया Redmi K50 स्‍मार्टफोन, नया कलर वैरिएंट भी लॉन्‍च

डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1,200 निट्स तक है और यह गोरिल्ला ग्लास विक्टस के प्रोटेक्‍शन के साथ आता है।

ख़ास बातें
  • फोन में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 8100 प्रोसेसर दिया गया है
  • Redmi K50 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है
  • फोन के फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है
विज्ञापन
स्‍मार्टफोन कंपनियां अब अपनी डिवाइसेज को ज्‍यादा रैम और स्‍टोरेज से पैक कर रही हैं, ताकि यूजर्स को परफॉर्मेंस से लेकर मल्‍टीटास्किंग तक किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े। चीनी ब्रैंड शाओमी (Xiaomi) ने इस साल मार्च में Redmi K50 सीरीज के स्मार्टफोन को अपने होम मार्केट में लॉन्‍च किया था। अब इसे नई रैम और स्‍टोरेज के साथ पैक कर अपडेट किया गया है। जानकारी के अनुसार, स्‍टैंडर्ड Redmi K50 फोन को 12GB रैम और 512GB स्‍टोरेज ऑप्‍शन में खरीदा जा सकता है। कंपनी नया कलर वैरिएंट भी लेकर आई है।  

Redmi K50 स्मार्टफोन के 12GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज मॉडल की कीमत 2,899 युआन (33,653 रुपये) है। इसे प्री-ऑर्डर किया जा सकता है और 26 मई से बिक्री के लिए लाया जाएगा। 

डुअल-सिम (नैनो) स्‍लॉट के साथ आने वाला Redmi K50 स्‍मार्टफोन Android 12 पर बेस्‍ड MIUI 13 पर चलता है। इसमें 6.67 इंच का OLED 2K (1440×3200 पिक्सल) डिस्प्ले है, जिसमें डॉल्बी विजन, HDR10 + सपोर्ट और 120Hz का रिफ्रेश रेट है। डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1,200 निट्स तक है और यह गोरिल्ला ग्लास विक्टस के प्रोटेक्‍शन के साथ आता है। फोन में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 8100 प्रोसेसर दिया गया है, जो 12GB तक LPDDR5 रैम के साथ है। Redmi K50 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें OIS के साथ 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलता है। साथ में 8 मेगापिक्सल का अल्‍ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 2 मेगापिक्‍सल का मैक्रो लेंस है। फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसमें 5,500mAh की बैटरी है, जिसे 67W फास्‍ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। दावा है कि यह 30 मिनट में 80 फीसदी बैटरी फुल कर देती है। इस फोन का वजन 201 ग्राम है।

इसके साथ ही कंपनी ने Redmi K50 सीरीज के लिए एक नया कलर ऑप्‍शन भी पेश किया है, जिसे Qingxue कहा जाता है। यह मैट वाइट बैक पैनल के साथ आता है और 18 जून से 2,399 युआन (27,849 रुपये) की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकेगा। 

गौरतलब है कि ‘Redmi K50' और ‘Redmi K50 Pro' ने अपनी पहली सेल में ही रिकॉर्ड बना दिया था। कंपनी ने बताया था कि उसने सिर्फ 5 मिनट में Redmi K50 सीरीज की 3 लाख 30 हजार से ज्‍यादा यूनिट्स बेचीं। दोनों ही फोन 5G इनेबल्‍ड हैं। इन डिवाइसेज के साथ कंपनी ने Redmi K40S को भी लॉन्‍च किया था। 
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Redmi K50, Redmi K50 12gb ram, redmi k50 new varient
प्रेम त्रिपाठी

प्रेम त्रिपाठी Gadgets 360 में चीफ सब एडिटर हैं। 10 साल प्रिंट मीडिया ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

विज्ञापन

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »