120 वॉट चार्जिंग और 5000mAh बैटरी के साथ आएगी Redmi K50 सीरीज, 17 मार्च को लॉन्चिंग

अपकमिंग स्मार्टफोन में सैमसंग का डिस्प्ले दिया जाएगा, जो 2K स्क्रीन रेजॉलूशन को सपोर्ट करेगा।

120 वॉट चार्जिंग और 5000mAh बैटरी के साथ आएगी Redmi K50 सीरीज, 17 मार्च को लॉन्चिंग

Photo Credit: Weibo

इन स्‍मार्टफोन में डॉल्बी एटमॉस और हाई-रेस डबल गोल्ड सर्टिफिकेशन सपोर्ट के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर होंगे।

ख़ास बातें
  • Redmi K50 को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर से लैस किया जाएगा
  • Redmi K50 Pro स्‍मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8100 प्रोसेसर होगा
  • Redmi K50 Pro+ में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 प्रोसेसर दिया जाएगा
विज्ञापन
शाओमी (Xiaomi) के ब्रैंड रेडमी (Redmi) ने पिछले महीने चीन में Redmi K50 गेमिंग एडिशन स्मार्टफोन को लॉन्‍च किया था। कंपनी अब Redmi K50 सीरीज में बाकी फोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसके लिए 17 मार्च को एक इवेंट आयोजित किया जाएगा। इस लॉन्‍च से कुछ दिन पहले Redmi ने टीजर के जरिए अपकमिंग स्‍मार्टफोन के फीचर्स बताना शुरू कर दिया है। कंपनी ने फोन की बैटरी और चार्जिंग स्‍पीड से जुड़ी जानकारी भी शेयर की है।  

माना जा रहा है कि कंपनी तीन स्‍मार्टफोन- Redmi K50, Redmi K50 Pro और Redmi K50 Pro+ को लॉन्‍च करेगी। इनमें Redmi K50 को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर से लैस किया जाएगा। Redmi K50 Pro स्‍मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8100 प्रोसेसर होगा, जबकि Redmi K50 Pro+ में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 प्रोसेसर दिया जाएगा। 

Redmi के नए टीजर पोस्टर के मुताबिक, K50 सीरीज के अपकमिंग स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी जाएगी। यह 120W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। याद रखने वाली बात यह भी है कि Redmi K50 गेमिंग एडिशन स्‍मार्टफोन में भी 120W फास्‍ट चार्जिंग का सपोर्ट है। यह डिवाइस 4700mAh बैटरी के साथ आती है, जिसको लेकर दावा है कि फास्‍ट चार्जिंग की बदौलत बैटरी महज 17 मिनट में फुल हो जाती है। 

बीते दिनों कंपनी ने यह भी कन्‍फर्म किया था कि Redmi K50 सीरीज के अपकमिंग स्मार्टफोन में सैमसंग का डिस्प्ले दिया जाएगा, जो 2K स्क्रीन रेजॉलूशन को सपोर्ट करेगा। इसकी पिक्‍सल डेंसिटी 526ppi होगी। अब तक कन्‍फर्म हो चुकी जानकारी के मुताबिक अपकमिंग Redmi K50 सीरीज स्‍मार्टफोन में डॉल्बी एटमॉस और हाई-रेस डबल गोल्ड सर्टिफिकेशन सपोर्ट के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर होंगे। कनेक्टिविटी के तौर पर डुअल-फ्रीक्वेंसी GPS, Wi-Fi 6, NFC, IR ब्लास्टर का सपोर्ट होगा। खबरें हैं कि यह ब्‍लूटूथ 5.3 को सपोर्ट करने वाला इं‍डस्‍ट्री का पहला स्‍मार्टफोन होगा। 

इससे पहले एक वीबो पोस्ट में इन फोन्‍स के बारे में जानकारी दी गई थी। बताया गया था कि Redmi K50 स्मार्टफोन चीन में मॉडल नंबर 22021211RC के साथ सर्टिफाइड हुआ है। जबकि Redmi K50 Pro और Redmi K50 Pro+ फोन क्रमश: 22041211AC और 22011211C के साथ सर्टिफाइड हुए हैं। रेडमी के50 स्मार्टफोन को बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच पर 12 जीबी रैम और एंड्रॉयड 12  के साथ स्पॉट किया गया था। बहरहाल, रेडमी के अपकमिंग स्‍मार्टफोन के स्‍पेसिफ‍िकेशंस, फीचर्स और प्राइस के लिए हमें लॉन्‍च इवेंट का इंतजार करना चाहिए। 17 मार्च को इस पर पूरी तस्‍वीर साफ हो जाएगी।
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

गैजेट्स 360 स्टाफ The resident bot. If you email me, a human will respond. और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. BSNL का SIM अब घर बैठे मंगाएं, इस ऐप पर करना होगा ऑर्डर, जानें
  2. अब लिखकर बन जाएगा Video! एडोब ने पेश किया Firefly AI का वीडियो मॉडल, जानें
  3. Vivo T3 Ultra हुआ 50MP कैमरा, 12GB RAM के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  4. आज रचेगा इतिहास, पहली बार अंतरिक्ष में होगी प्राइवेट स्‍पेसवॉक, एक अरबपति करेगा चहलकदमी, ऐसे देखें LIVE
  5. चाइनीज कंपनी TCL ने Samsung को पीछे छोड़ा, Mini LED TV की सेल में बनी नंबर-1
  6. Ola शोरूम में कस्टमर ने लगा दी आग! सर्विस से नहीं था खुश, देखें Viral Video
  7. iPhone 16 Pro की परफॉर्मेंस में नहीं है दम! Geekbench स्कोर में खुलासा
  8. Vivo T3 Ultra में होगा 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 12 सितंबर को लॉन्च
  9. क्रिप्टोकरेंसीज से जुड़े फ्रॉड 45 प्रतिशत बढ़े, ट्रेडर्स को 47,000 करोड़ रुपये का नुकसान
  10. Sony ने भारत में लॉन्च किया SA-D40M2 होम थिएटर सिस्टम, जानें कीमत और फीचर्स
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »