Redmi के फ्लैगशिप स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर होगा और इसकी बैटरी लाइफ बेहतरीन होगी। ऐसा ब्रांड के जनरल मैनेजर लू विबिंग ने इशारों में बताया है। वैसे, Xiaomi ने अभी तक आधिकारिक तौर पर Redmi Flagship के लॉन्च की तारीख के बारे में कुछ नहीं बताया है। लेकिन शाओमी के एक अधिकारी के टीज़र से पता चला कि इस फोन को 13 मई को लॉन्च किया जा सकता है। Redmi Flagship हैंडसेट में पहले ही क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर होने की पुष्टि हो चुकी है। यह फुल-स्क्रीन डिज़ाइन और पॉप-अप सेल्फी कैमरे के साथ आएगा।
चीनी सोशल मीडिया साइट
Weibo पर एक पोस्ट में लू विबिंग ने मंगलवार को एक स्मार्टफोन के लॉकस्क्रीन का स्क्रीनशॉट साझा किया है। साथ में मैसेज भी लिखा था। भले ही स्क्रीनशॉट या लू विबिंग की बातों से यह इशारा मिलता है कि यह स्क्रीनशॉट Redmi फ्लैगशिप हैंडसेट का है। लेकिन मेटा डेटा से पता चला कि स्क्रीनशॉट को वीबो पर रेडमी फ्लैगशिप डिवाइस से साझा किया गया था।
स्क्रीनशॉट इस डिवाइस में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर की पुष्टि करता है। विबिंग ने पहले कहा था कि इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर महंगी तकनीक है। इसके बाद से रेडमी फोन में इस फीचर को नहीं दिए जाने के कयास लगाए जाने लगे थे।
इसके अलावा विबिंग का कमेंट दिन के आखिर का है। इसके अलावा 44 प्रतिशत बैटरी बची हुई नज़र आ रही है। यह एक तरह से इशारा है कि रेडमी फ्लैगशिप फोन की बैटरी करीब दो दिन तक चलेगी। फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी होने का अनुमान है। अगर समझदारी से इस्तेमाल किया जाए तो यह आसानी से दो दिन तक साथ देगी। इसके अलावा स्क्रीनशॉट के साइज़ से साफ है कि रेडमी के इस डिवाइस में फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) रिजॉल्यूशन वाली स्क्रीन होगी।
हाल ही में लीक हुए स्पेसिफिकेशन के मुताबिक, Redmi Flagship फोन में 6.39 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले होगा। हैंडसेट ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। यहां 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 13 मेगापिक्सल का सेंसर होगा। इस फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होने की संभावना है।
रेडमी फ्लैगशिप 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आ सकता है। फिलहाल, माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट के बारे में जानकारी नहीं सामने आई है। हाल ही में आई एक रिपोर्ट से इस फोन में एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 होने का पता चला था। दावा तो यह भी है कि इसे Redmi K20 Pro के नाम से बुलाया जा सकता है।