चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Redmi ने पिछले महीने Redmi A2 को Redmi A2+ के साथ लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन के 2 GB RAM + 32 GB स्टोरेज वेरिएंट की बिक्री शुरू हो चुकी है। इसे Amazon, Mi.com और अन्य पार्टनर रिटेल स्टोर्स के जरिए खरीदा जा सकता है। इसके 2 GB RAM + 64 GB स्टोरेज वेरिएंट की बिक्री 20 जून से शुरू की जाएगी।
इसमें 6.52 इंच HD+ LCD डिस्प्ले 120 Hz के टच सैंपलिंग रेट के साथ है। इसमें MediaTek Helio G36 5G चिपसेट 4 GB तक RAM के साथ दिया गया है। इसका
प्राइस 6,799 रुपये है। इसे ब्लैक, लाइट ग्रीन और लाइट ब्लू कलर्स में खरीदा जा सकेगा। बजट स्मार्टफोन्स में यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
Redmi A2 के स्पेसिफिकेशंस
डुअल सिम वाला यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर चलता है। इनमें 6.52 इंच HD+ (1,600 x 720 पिक्सल) LCD स्क्रीन 120 Hz के टच सैंपलिंग रेट के साथ है। इसमें में MediaTek Helio G36 SoC और 4 GB तक का RAM दिया गया है। वर्चुअल RAM के साथ उपलब्ध मेमोरी को 7 GB तक बढ़ाया जा सकता है। इनमें AI के सपोर्ट वाली डुअल रियर कैमरा यूनिट है। इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और एक QVGA कैमरा है। सेल्फी और वीडियो चैप के लिए फ्रंट पर 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसमें 64 GB की स्टोरेज है जिसे माइक्रोSD कार्ड के इस्तेमाल से 512 GB तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए इनमें Wi-Fi, ब्लूटूथ और 3.5 mm हेडफोन जैक मिलता है।
Redmi A2+ में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इसकी 5,000 mAh की बैटरी 10 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। पिछले सप्ताह कंपनी ने Redmi 12 स्मार्टफोन को थाईलैंड में लॉन्च किया था। इस
स्मार्टफोन में फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन के साथ एक बड़ा डिस्प्ले, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप हैं। इसका मेन सेंसर 50 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। इसके कनेक्टिविटी के विकल्पों में 4जी एलटीई, वाईफाई, ब्लूटूथ, एनएफसी, एक यूएसबी-सी पोर्ट और एक 3.5mm जैक शामिल हैं।