किफायती स्मार्टफोन मार्केट में Xiaomi का बोलबाला है। इस कंपनी के फोन अपनी कीमत के हिसाब से ज्यादा दमदार हार्डवेयर के लिए जाने जाते हैं। कंपनी भारतीय मार्केट में 25 सितंबर को अपना नया स्मार्टफोन Redmi 8A को लॉन्च करेगी। शाओमी इंडिया के प्रमुख मनु कुमार जैन ने नया टीज़र ज़ारी करके बताया है कि रेडमी 8ए स्मार्टफोन यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। टीज़र से हमें फोन की पहली झलक भी मिली है।
मनु कुमार जैन ने
ट्वीट करके बताया है कि
रेडमी 8ए में यूएसबी टाइप सी पोर्ट होगा। यूएसबी टाइप-सी पोर्ट फीचर बजट सेगमेंट में देखने को नहीं मिलता। किफायती डिवाइस आमतौर पर माइक्रो-यूएसबी पोर्ट के साथ आते हैं। फोन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। यह फीचर भी बजट स्मार्टफोन का हिस्सा नहीं रहता है।
फिलहाल, स्मार्टफोन के बारे में और कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इस ट्वीट में स्मार्टफोन के बैकपैनल की एक तस्वीर का भी इस्तेमाल हुआ है। तस्वीर फोन के ब्लू कलर वेरिएंट का है। यहां पर सिंगल कैमरा सेटअप और एलईडी फ्लैश भी नज़र आ रहा है।
पुराने टीज़र्स और आधिकारिक लॉन्च इनवाइट से साफ है कि Redmi 8A में नॉच डिस्प्ले होगा।
Xiaomi ने इशारों में यह भी बताया है कि यह हैंडसेट 5,000 एमएएच बैटरी से लैस होगा।
फ्लिपकार्ट की वेबसाइट से पता चला है कि रेडमी 8ए "ऑरा वेभ ग्रिप" डिज़ाइन के साथ आएगा। डिज़ाइन के बारे में हाथों में बेहतरीन अनुभव देने का दावा है। ऑनलाइन लिस्टिंग से साफ है कि रेडमी 8ए मार्केट में रेडमी 7ए की जगह लेगा। रेडमी ए सीरीज़ के नए फोन का दाम रेडमी 7ए की कीमत के आसपास ही होने की उम्मीद है।