Redmi 10X स्मार्टफोन 26 मई को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी के अनुसार, यह फोन लेटेस्ट मीडियाटेक डायमेंसिटी 820 प्रोसेसर और 5जी कनेक्टिविटी सपोर्ट से लैस होगा। कुछ रिपोर्ट्स का दावा है कि रेडमी 10एक्स फोन के 4जी वेरिएंट के साथ एक प्रो मॉडल भी आएगा। रेडमी 10एक्स 4जी को लेकर खबर थी कि यह स्मार्टफोन पिछले हफ्ते Google Play Console पर लिस्ट हुआ था। जानकारी सामने आई कि रेडमी 10एक्स स्मार्टफोन क्वाड रियर कैमरा और 5,020 एमएएच बैटरी के साथ आएगा।
Redmi 10X specifications (rumoured)
Redmi के जनरल मैनेजर Lu Weibing ने सोमवार को चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग
वीबो अकाउंट के जरिए खुलासा किया कि
Redmi 10X स्मार्टफोन लेटेस्ट मीडियाटेक डायमेंसिटी 820 प्रोसेसर से लैस होगा। एक अलग वीबो पोस्ट में विबिंग ने फोन के प्रोसेसर क्षमता की जानकारी देते हुए तस्वीर साझा की, जिसमें AnTuTu स्कोर 4,15,672 था। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि रेडमी 10एक्स फोन में 5जी सपोर्ट भी मौजूद होगा। अंत में विबिंग ने स्मार्टफोन के लॉन्च की तारीख से पर्दा उठाते हुए ऐलान किया कि यह फोन 26 मई को भारतीय समयानुसार सुबह 11:30 बजे लॉन्च किया जाएगा।
दूसरी तरफ, टिप्सटर इशान अग्रवाल की साझेदारी में
91 Mobiles की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रेडमी 10एक्स फोन 4जी वेरिएंट में आएगा। इसके 4 जीबी + 128 जीबी और 6 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज ऑप्शन होंगे। फोन का यह फोन 4जी वेरिएंट ग्रीन, स्काई ब्लू और व्हाइट कलर ऑप्शन में मिलेगा।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि रेडमी 10एक्स 5जी फोन चार वेरिएंट में पेश किया जाएगा, जो हैं- 6 जीबी+ 64 जीबी, 6 जीबी + 128 जीबी, 8 जीबी + 128 जीबी और 8 जीबी + 256 जीबी। रेडमी 10एक्स 5जी के सभी वेरिएंट डार्क ब्लू, गोल्ड, सिल्वर और वॉयलेट कलर ऑप्शन में उपलब्ध होंगे।
पिछले हफ्ते यह फोन गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग में
लिस्ट हुआ था। इस लिस्टिंग में फोन के कुछ फीचर्स की जानकारी हासिल हुई थी, जैसे यह फोन फुल-एचडी+ (1,080x2,340 पिक्सल) डिस्प्ले व 4 जीबी के साथ आएगा। ठीक इसी तरह अप्रैल में यह रेडमी फोन TENAA वेबसाइट पर भी लिस्ट हुआ था, इस लिस्टिंग में फोन का मॉडल नंबर M2003J15SC था। लिस्टिंग के अनुसार, फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। फोन की बैटरी 5,020 एमएएच की होगी। कथित रूप से यह भी कहा गया था कि फोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का होगा और सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का। बाकी दो कैमरे 2 मेगापिक्सल के होंगे। दावा तो यह भी है कि रेडमी 10एक्स 4जी स्मार्टफोन की कीमत चीन में CNY 1,499 (लगभग 16,000 रुपये) होगी।
Redmi 10X Pro 5G specifications (rumoured)
91Mobiles के अनुसार, रेडमी 10एक्स का एक और मॉडल पेश किया जाएगा Redmi 10X Pro। यह फोन 8 जीबी + 128 जीबी और 8 जीबी + 256 जीबी ऑप्शन में आएगा। दोनों ही वेरिएंट डार्क ब्लू, गोल्ड, सिल्वर, व्हाइट और वॉलेट कलर में मिलेंगे। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इसके प्रो वेरिएंट में 5जी सपोर्ट मिलेगा।