Redmi 10X 5G और Redmi 10X Pro 5G आधिकारिक तौर पर लॉन्च हो गए हैं। इन स्मार्टफोन को चीन में पेश किया गया है। स्मार्टफोन MediaTek के नए Dimensity 820 चिपसेट पर चलते हैं और इनमें 4,599mAh की बैटरी शामिल है। रेडमी 10एक्स 5जी में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप आता है, जबकि रेडमी 10एक्स प्रो 5जी में पीछे की तरफ क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। दोनों फोन डुअल बैंड 5जी सपोर्ट करते हैं और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आते हैं। Redmi 10X 4G मॉडल को भी इनके साथ लॉन्च किया गया है और यह वेरिएंट रेडमी नोट 9 का रीब्रांड वेरिएंट है।
Redmi 10X Series price
रेडमी 10एक्स 5जी की चीन में कीमत 6 जीबी + 64 जीबी स्टोरेज विकल्प के लिए 1,599 चीनी युआन (लगभग 16,900 रुपये) है। 6 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 1,799 चीनी युआन (लगभग 19,100 रुपये) है और 8 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 2,099 चीनी युआन (लगभग 22,200 रुपये) है। Redmi 10X 5G का एक टॉप-एंड मॉडल भी है, जिसमें 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज शामिल है और इसकी कीमत 2,399 चीनी युआन (लगभग 25,400 रुपये) है।
दूसरी ओर,
Redmi 10X Pro 5G के 8 जीबी + 128 जीबी मॉडल की कीमत 2,399 चीनी युआन (लगभग 25,400 रुपये) और इसके 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 2,599 (लगभग 25,500 रुपये) रुपये है। फोन ब्लू, वॉयलेट, गोल्ड कलर ऑप्शन में पेश किए जाएंगे। रेडमी 10एक्स 1 जून से बिक्री पर जाएगा, जबकि रेडमी 10एक्स प्रो 5 जून से बिक्री पर जाएगा।
Redmi 10X 4G मॉडल की कीमत 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज विकल्प के लिए 999 चीनी युआन (लगभग 10,500 रुपये) और 6 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज विकल्प के लिए 1,199 चीनी युआन (लगभग 12,700 रुपये) है। यह ब्लू, ग्रीन और व्हाइट कलर विकल्पों में चीन में पहले से ही बिक्री के लिए उपलब्ध है।
Redmi 10X 5G Specifications
डुअल-सिम (नैनो) Redmi 10X 5G एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 12 पर चलता है और इसमें HDR10 और 600nits ब्राइटनेस वाला 6.57 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) डिस्प्ले शामिल है। यह माली-जी57 एमसी5 जीपीयू के साथ आता है और 7nm मीडियाटेक डाइमेंसिटी 820 प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज है।
Redmi 10X 5G में 48-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 8-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 5-मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है, जो वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच के अंदर सेट आता है।
रेडमी 10एक्स 5जी में 22.5W फास्ट चार्जिंग के साथ 4,520 एमएएच क्षमता की बैटरी शामिल है। कनेक्टिविटी विकल्पों में एसए/एनएसए डुअल मोड 5जी सपोर्ट, ब्लूटूथ v5.1, एनएफसी, जीपीएस, 3.5 मिलीमीटर ऑडियो जैक, यूएसबी टाइप- सी पोर्ट और वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी शामिल हैं। Redmi 10X 5G में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन का डाइमेंशन 164.16x75.75x8.99 मिलीमीटर और वज़न 205 ग्राम है।
Redmi 10X Pro 5G specifications
डुअल-सिम (नैनो) Redmi 10X Pro 5G एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 12 पर चलता है और इसमें HDR10 और 600nits ब्राइटनेस वाला 6.57 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) डिस्प्ले शामिल है। यह माली-जी57 एमसी5 जीपीयू के साथ आता है और 7nm मीडियाटेक डाइमेंसिटी 820 प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज है।
Redmi 10X Pro 5G में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 8-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 5-मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा और 3x ऑप्टिकल, 5x हाईब्रिड ज़ूम और 30x डिज़िटल ज़ूम सपोर्ट वाला 8-मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस दिया गया है। फ्रंट में 20-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है, जो वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच के अंदर सेट आता है।
रेडमी 10एक्स 5जी में 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 4,520 एमएएच क्षमता की बैटरी शामिल है। कनेक्टिविटी विकल्पों में एसए/एनएसए डुअल मोड 5जी सपोर्ट, ब्लूटूथ v5.1, एनएफसी, जीपीएस, 3.5 मिलीमीटर ऑडियो जैक, यूएसबी टाइप- सी पोर्ट और वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी शामिल हैं। Redmi 10X 5G में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन का डाइमेंशन 164.16x75.75x8.99 मिलीमीटर और वज़न 208 ग्राम है।
Redmi 10X 4G specifications
डुअल-सिम रेडमी 10एक्स 4जी एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 11 पर चलता है। इसमें 6.53 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,340 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ। आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। फोन में मीडियाटेक हीलियो जी85 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। जुगलबंदी के लिए 4 जीबी और 6 जीबी रैम के विकल्प मौजूद हैं। इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 64 जीबी और 128 जीबी।
Redmi 10X 4G में शामिल क्वाड कैमरा सेटअप में 48 मेगापिक्सल का Samsung GM1 प्राइमरी सेंसर है, एफ/1.79 अपर्चर के साथ आता है। इसमें 8 मेगापिक्सल का एफ/2.2 अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस दिया गया है। इसके अलावा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है। फोन में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Redmi 10X 4G में 5,020 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह 18 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Xiaomi ने रिटेल बॉक्स में 22.5 वॉट फास्ट चार्जर दिया है। यह 9W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ भी आता है। कनेक्टिविटी फीचर्स में वाई-फाई, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, ब्लूटूथ, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, एनएफसी, इंफ्रारेड ब्लास्टर, जीपीएस और ए-जीपीएस शामिल हैं। पिछले हिस्से पर दिया गया फिंगरप्रिंट सेंसर क्वाड कैमरा सेटअप के ठीक नीचे मौज़ूद है।