Realme X9 सीरीज़ जल्द ही लॉन्च हो सकती है, जिसमें दो मॉडल शामिल होंगे Realme X9 और Realme X9 Pro। नया लाइनअप साल 2021 की पहली तिमाही में लॉन्च हो सकता है। रियलमी एक्स9 प्रो के प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं, जिसमें जानकारी मिली है कि यह फोन 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट से लैस होगा। इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 1200 प्रोसेसर दिया जाएगा। पुरानी लीक्स में सामने आ चुका है कि प्रो मॉडल 12 जीबी रैन और 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज विकल्प से लैस होगा।
Realme X9 Pro specifications (exptected)
चीन बेस्ड टिप्सटर WhyLab ने
Realme X9 Pro के स्पेसिफिकेशन चीनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट
वीबो पर लीक किए हैं। टिप्सटर ने संकेत दिया है कि यह फोन फुल-एचडी+ डिस्प्ले के साथ 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट से लैस होगा। इसमें सेल्फी के लिए होल-पंच डिज़ाइन दिया गया होगा, जो कि स्क्रीन के टॉप लेफ्ट कॉर्नर में स्थित होगा। लीक के अनुसार रियलमी एक्स9 प्रो फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 1200 प्रोसेसर से लैस होगा।
इसके अलावा, रियलमी एक्स9 प्रो में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मौजूद हो सकता है और इसके साथ 4,500 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। फोन में कथित रूप से 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा। पुरानी
लीक्स में दावा किया गया था कि रियलमी एक्स9 प्रो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद होगा, जिसका प्राइमरी सेंसर 108 मेगापिक्सल का और दो 13 मेगापिक्सल के सेंसर्स शामिल होंगे।
रियलमी एक्स9 प्रो काफी हद तक
Realme X7 Pro का सक्सेसर होगा, जो कि भारत में पिछले महीने
लॉन्च हुआ था। रियलमी एक्स7 प्रो की कीमत 29,999 रुपये से शुरू होती है। माना जा रहा है कि रियलमी एक्स9 प्रो की कीमत इससे ज्यादा होगी। रियलमी एक्स 9 प्रो में कैमरा और प्रोसेसर को लेकर अपग्रेड दिया जा सकता है। रियलमी एक्स7 प्रो में 4,500 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। लेटेस्ट लीक में सामने आया है कि बैटरी और चार्जिंग सपोर्ट को लेकर अपग्रेड वर्ज़न में कोई बदलाव नहीं होगा। रियलमी एक्स7 प्रो में 120 हर्ट्ज़ डिस्प्ले दिया गया था, लेकिन रियलमी एक्स9 प्रो यह घटकर 90 हर्ट्ज़ मिलेगा। कंपनी ने फिलहाल किसी प्रकार की आधिकारिक जानकारी इस संबंध में नहीं दी है।