Realme X7 5G, Realme X7 Pro 5G भारत में 19,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च

Realme X7 Pro 5G और Realme X7 5G को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी पहले ही इस सीरीज को पिछले साल चीन में लॉन्च कर चुकी है

Realme X7 5G, Realme X7 Pro 5G भारत में 19,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च

Realme X7, Realme X7 Pro दनों 5G सपोर्ट वाले डिवाइस हैं

ख़ास बातें
  • Realme X7 Pro 5G, Realme X7 को Flipkart से खरीदा जा सकता है
  • Reame X7 Pro फोन 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा
  • Realme X7 Pro, Realme X7 फोन 5G कनेक्टिविटी के साथ आते हैं
विज्ञापन
Realme X7 Pro 5G और Realme X7 5G को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी पहले ही इस सीरीज को पिछले साल चीन में लॉन्च कर चुकी है। अब कंपनी ने अपनी इस अफोर्डेबल सीरीज को भारत में पेश किया है। Realme X7 सीरीज की यूएसपी इसमें दिया गया 64MP का प्राइमरी कैमरा सेटअप है। Realme X7 pro को जहां एक ही वेरिएंट यानी 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। वहीं Realme X7 को कंपनी ने 2 वेरिएंट में पेश किया है। इसका पहला वेरिएंट 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज के साथ आता है, वहीं दूसरा वेरिएंट 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। हम आपको यहां फोन के प्राइस, स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स और सेल अवेलेबिलिटी की जानकारी दे रहे हैं।       
 

Realme X7 Pro 5G, Realme X7 5G Price india


Realme X7 pro को एक ही वेरिएंट यानी 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। कंपनी ने इस फोन को 29,999 रुपये की कीमत में पेश किया है। वहीं Realme X7 को कंपनी ने 2 वेरिएंट में पेश किया है। इसका पहला वेरिएंट 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 19,999 रुपये है। वहीं दूसरा वेरिएंट 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया गया है, जिसकी कीमत 21,999 रुपये है। कंपनी इन फोन को Flipkart के जरिए बेचेगी। Realme X7 की सेल 12 फरवरी से शुरू होगी। वहीं Realme X7 pro की पहली सेल 10 फरवरी से शुरू होगी। लॉन्च ऑफर के तहत ICICI क्रेडिट कार्ड और EMI पर 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट और Axis बैंक क्रेडिट कार्ड और EMI पर 1500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है।     
 

Realme X7 Pro 5G Specifications

Realme X7 Pro फोन Realme UI बेस्ड एंड्रॉयड 10 पर चलता है। फोन में 6.55-inch full-HD+ एमोलेड डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट है। फोन का स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 91.6 पर्सेंट है। Realme X7 Pro में MediaTek Dimensity 1000+ SoC के साथ 120Hz डिस्प्ले है। फोन के बैक में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप है। इसमें प्राइमरी कैमरा सेटअप 64  मेगापिक्सल का होगा। वहीं 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर, 2 मेगापिक्सल का पोर्टेट लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। फोन में 32मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। फोन को फैंटसी और मिस्टिक ब्लैक कलर में खरीदा जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में Wi-Fi, Bluetooth 5.0, GPS, NFC, और USB Type-C पोर्ट है। फोन में 4,500mAh बैटरी है, जो 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
 

Realme X7 5G Specifications 

Realme X7 ड्यूल सिम फोन है जो एंड्रॉयड 10 बेस्ड Realme UI के साथ आता है। फोन में 6.4-inch full-HD+ (1,080x2,400 pixels) सुपर AMOLED डिस्प्ले है। Realme X7 को MediaTek Dimensity 800U SoC और फुल HD+ Super AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है।  फोन में 4,310mAh बैटरी है, जो 50W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। फोन के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें  64 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर है। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ड्यूल बैंड Wi-Fi, Bluetooth 5.1, GPS, और USB Type-C पोर्ट का फीचर है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। 
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

अंकित शर्मा

अंकित शर्मा Gadgets 360 में डिप्टी एडिटर है। यह एक दशक से टेक्नोलॉजी और ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. लॉन्‍च से पहले देखें Infinix GT 20 Pro की पूरी ‘कुंडली’, 12GB रैम, 108MP कैमरे के साथ होगा लॉन्‍च!
  2. Apple iPhone की बिक्री में चीन में आई 19 प्रतिशत की गिरावट, जानें कारण
  3. अंतरिक्ष में चीन की बत्ती गुल! स्‍पेस स्‍टेशन से टकराया मलबा, पावर सप्‍लाई पर असर
  4. Vivo X100s की रियल लाइफ इमेज लीक, iPhone 15 Pro जैसा दिखा फोन!
  5. Oppo A3 के स्पेसिफिकेशंस, फोटो लीक, जल्द देगा दस्तक
  6. Oppo A60 4G होगा 5000mAh बैटरी, 50MP कैमरा, 45W चार्जिंग वाला सस्ता फोन! रेंडर्स लीक
  7. Apple की बढ़ी मुश्किल, चीन में iPhone की सेल्स 19 प्रतिशत घटी
  8. WhatsApp पर बिना इंटरनेट के शेयर कर सकेंगे बड़ी फाइल्स, जानें क्या है 'नियरबाय फाइल-शेयरिंग'?
  9. 323 Km की रेंज वाली नई Ultraviolette F77 Mach 2 इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक भारत में लॉन्च, जानें कीमत
  10. टेस्ला को बड़ा झटका, प्रॉफिट 50 प्रतिशत से ज्यादा घटा
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »