Realme X50 Pro यूज़र्स, जो अपने फोन को लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम पर अपग्रेड करने के इच्छुक हैं, उन्हें अगले महीने Android 11 Beta 1 मिल जाएगा। कंपनी ने इस बात की घोषणा खुद की है। Realme के साथ-साथ इस तरह की घोषणा कई अन्य स्मार्टफोन कंपनियों ने भी की है। आज ही हमने आपको बताया कि Poco F2 Pro को भी लेटेस्ट एंड्रॉयड 11 बीटा 1 अपडेट जल्द मिलने वाला है। Realme X50 Pro को फरवरी में भारत में लॉन्च किया गया था और यह Android 10 पर आधारित Realme UI पर चलता है। कंपनी ने कहा है कि यह एंड्रॉयड 11 बीटा 1 प्राप्त करने वाला पहला रियलमी फोन होगा। यह भी साफ किया गया है कि अन्य रियलमी स्मार्टफोन भी लिस्ट में हैं, जो इस लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम को पाएंगे। इसके अलावा कंपनी ने कहा है कि Realme X50 Pro स्मार्टफोन 9 जुलाई से भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
Realme ने एक प्रेस स्टेटमेंट में यह पुष्टि की है कि
Realme X50 Pro Android 11 Beta 1 अपडेट प्राप्त करने वाला पहला रियलमी स्मार्टफोन होगा। एक सटीक समयरेखा साझा किए बिना कंपनी ने कहा है कि जुलाई की शुरुआत में अपडेट शुरू कर दिया जाएगा। ऐसा भी लगता है कि कंपनी OS अपडेट को अन्य रियलमी एक्स50 वेरिएंट में भी जारी कर सकती है। याद दिला दें कि मई की शुरुआत में कंपनी ने Realme X2 Pro यूज़र्स के लिए एंड्रॉयड 11 बीटा के अर्ली एक्सेस के साथ एक लॉन्ग टर्म बीटा प्रोग्राम की घोषणा भी की थी।
इस घोषणा के साथ Realme उन कुछ अन्य ब्रांड्स में शामिल हो गई है, जो अपने स्मार्टफोन पर Android 11 Beta 1 OS अपडेट देने की पेशकश कर रहे हैं। इनमें Xiaomi, Oppo, Poco और OnePlus शामिल हैं। शाओमी ने
कल घोषणा की थी कि
Mi 10 और
Mi 10 Pro को एंड्रॉयड 11 बीटा 1 अपडेट प्राप्त होगा, जबकि ओप्पो ने अपनी
Find X2 Series के लिए यह घोषणा की। इससे पहले आज, Poco ने अपने
पोको एफ2 प्रो के लिए ओएस अपडेट की
घोषणा की। दूसरी ओर, OnePlus इस रेस में पहले ही आगे चल रही है, क्योंकि
OnePlus 8 और
OnePlus 8 Pro पहले ही
एंड्रॉयड 11 बीटा 1 पर चल रहे हैं।
इसके अलावा Realme ने यह भी कहा है कि लॉकडाउन के चलते प्रोडक्शन अवरोधों के कारण, Realme X50 Pro की आपूर्ति में कमी आई थी। हालांकि प्रोडक्शन जल्द ही फिर से शुरू होगा और फोन 9 जुलाई से बिक्री पर वापस आ जाएगा। फोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये है। इसके 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत क्रमश: 39,999 रुपये और 44,999 रुपये है।