Realme X50 Pro 5G भारत में 24 फरवरी को लॉन्च होने जा रहा है। यह 5जी कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला भारत का पहला स्मार्टफोन होगा, जिसकी कीमत लगभग 50,000 रुपये हो सकती है। जी हां, बुधवार को कंपनी ने एक अधिकारी ने इस खबर की पुष्टी की है। उन्होंने दावा किया है कि 2018 में अस्तित्व में आया 'Realme' ब्रांड 24 फरवरी को भारत का पहला 5जी फोन पेश करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। हालांकि "देश में 5जी नेटवर्क फिलहाल उपलब्ध नहीं है"।
कंपनी के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि
Realme 5G हैंडसेट क्वालकॉम के फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट से लैस होगा और लगभग 50,000 रुपये में उपलब्ध होगा।
मोबाइल फोन की तुलना करने वाली एक प्रमुख वेबसाइट का अनुमान है कि हल्के चिपसेट के साथ आने स्मार्टफोन का 5जी वेरिएंट 25,790 रुपये प्रति यूनिट कीमत में उपलब्ध हो सकता है। अधिकारी ने कहा कि कंपनी चाहती है कि भारत में लोगों को कम कीमत में 5जी फोन मिले, जिससे लोग जो हैंडसेट को कई विकसित देशों में (जहां 5जी उपलब्ध है) आराम से इस्तेमाल कर सके।
रियलमी एक्स50 प्रो 5जी हैंडसेट को दुनिया के सबसे बड़े मोबाइल ट्रेड शो MWC बार्सिलोना 2020 में लॉन्च किया जाना था, लेकिन इवेंट के रद्द होने के बाद अब रियलमी इस फोन को स्पेन और भारत में एक साथ लाइव इवेंट के जरिए लॉन्च करेगी। बता दें कि रियलमी के 5जी फोन लॉन्च करने के अगले दिन चीन की स्मार्टफोन कंपनी iQoo भी अपना 5जी फोन भारत में लॉन्च करने वाली है। इस फोन को iQoo 3 के नाम से लॉन्च किया जाएगा।